महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 312 नए केस सामने आए. इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस आए थे. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. इस तरह दिल्ली में मौतों का कुल आंकड़ा 10,918 तक पहुंच गया.
वहीं, महाराष्ट्र में आज कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. साथ ही 53 लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना के कुल केस 21,98,399 हो गए हैं. जबकि कुल 52,393 की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 1779 हो गई, जो कि 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज की संख्या है. 23 जनवरी को 1880 एक्टिव मरीज थे. इस समय राजधानी में कुल 6,40,494 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
दिल्ली की कोरोना संक्रमण दर 0.53 फीसदी हो गई. 11 जनवरी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी दर है. 11 जनवरी को संक्रमण दर 0.54 फीसदी थी. वहीं, एक्टिव कोरोना मरीजों की दर .27 फीसदी हो गई.
इस बीच रिकवरी दर घटकर 98.01 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 312 मरीज ठीक हुए. इस तरह ठीक होने वालों का आंकड़ा 6,27,797 पर पहुंच गया है.
बीते 24 घंटे में 59,122 टेस्ट हुए. इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,26,81,441 पर पहुंच गया. अभी होम आइसोलेशन में 863 मरीज हैं. जबकि कनटेंमेंट जोन्स की संख्या 591 है.
वहीं, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 10216 नए मामले सामने आए. जबकि 6,467 लोग कोरोना से ठीक हुए. राज्य में रिकवरी रेट 93.52% है. पिछले 24 घंटे में 53 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना से मृत्यु दर 2.38% पहुंच गई है. इस बीच मुंबई में आज कोरोना के 1174 नए मामले आए, जबकि 3 लोगों की मौत हुई.
उधर, पंजाब में करोना के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. शुक्रवार को पंजाब में करोना के 818 नये मामले सामने आए. पंजाब में सबसे ज्यादा 134 नये केस जालंधर जिले में सामने आए हैं.
इस बीच मध्य प्रदेश में तेज़ी से फैलते कोरोना के मामलों के बीच एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. इंदौर से 100 लोगों के सैम्पल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे, जिनमें से 6 सैंपल में यूके स्ट्रेन वाले कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद शुक्रवार शाम को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक भी की.
कोरोना समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई तो भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से नाइट कर्फ्यू लग सकता है. साथ ही एमपी में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. स्कूल, कॉलेजों में मास्क अनिवार्य होगा.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,11,73,761 पर पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 1,57,548 हो चुकी है.