दिल्ली के पॉश इलाके लाजपत नगर में एक महिला पर एक शख्स ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
घटना बुधवार देर शाम लाजपत नगर 3 के बी ब्लॉक में घटी. जब एक अज्ञात शख्स ने नीलिमा नाम की एक महिला पर चाकू से कई वार कर दिए और फरार हो गया. आसपास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन चाकू का भय दिखाकर आरोपी भागने में कामयाब रहा.
महिला लाजपत नगर इलाके के ही एक घर में नौकरानी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और हमला करने वाल शख्स की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इस हमले के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया.