उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में शराब के नशे में एक महिला ने अपनी ही प्लैटमेट युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी. दरअसल मृतक रानी ने शराब के नशे में सपना के मृतक पिता को गाली दी थी, जिससे गुस्साई सपना ने उसकी छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सपना को हिरासत में ले लिया है.
सिविल लाइंस पुलिस को 30 मई को सुबह सात बजे पीसीआर कॉल मिली थी कि मजनू का टीला इलाके के अरुण नगर में एक फ्लैट में रानी (35) नाम की महिला का खून से लथपथ शव मिला है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शव के पास ही 36 वर्षीय महिला सपना लेटी हुई है. घटनास्थल पर एफएसएल और क्राइम टीम को बुलाया गया और सपना के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पूछताछ के दौरान सपना रोने लगी और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
किराये के घर में रहती थी सपना-रानी
रानी (35) और सपना (36) मजनू का टाली के अरुण नगर में किराये के घर में रहते थे. रानी गुरुग्राम के ब्यूटी पॉर्लर में काम करती थी, जबकि सपना पार्टी में वेटर और डेकोरेटर काम करती थी. सपना का तलाक हो चुका है और उसकी एक बेटी है.
29 मई की रात में हुई थी पार्टी
29 मई की रात करीब एक बजे सपना, रानी, नेहा, तेंजिन और 4-5 महिलाएं अरुण नगर इलाके में ही नेहा के घर पर डिनर पार्टी में थीं. इसमें शराब पीने को लेकर सपना और रानी के बीच कहासुनी हो गई.
सुबह करीब साढ़े चार बजे की घटना
उसके बाद जब देर रात सपना और रानी अपने घर वापस आए तो भी लगातार शराब पीते रहे. सुबह करीब साढ़े चार बजे उनके बीच बहस हो गई. इस बीच रानी ने सपना के हाल ही मरे पिता को गाली दी, जिससे गुस्साई सपना ने रानी की छाती पर चाकू से वार कर दिया. इस हमले में रानी की तुरंत मौत हो गई. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
केजरीवाल ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. दिल्ली सीएम ने लिखा, "ये हमारी दिल्ली में क्या हो रहा है? क़ानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. चारों ओर जंगल राज है. LG साहिब, कुछ तो कीजिए…"