scorecardresearch
 

दिल्ली: रबर गोदाम का मालिक गिरफ्तार, नहीं ली थी MCD से मंजूरी

दिल्ली पुलिस ने गोदाम के मालिक संजय सैनी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि संजय सैनी के पास गोदाम के लिए एमसीडी से कोई परमिशन नहीं था और ना ही गोदाम में आग बुझाने का कोई इंतजाम था. 

Advertisement
X
रबर गोदाम में आग की एक तस्वीर
रबर गोदाम में आग की एक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली के मालवीय नगर में मंगलवार को रबर गोदाम में लगी आग बुधवार तक बुझ नहीं पाई. आग इतनी बड़ी थी कि उसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करना पड़ा. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने रबर गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

बुधवार शाम को दिल्ली पुलिस ने गोदाम के मालिक संजय सैनी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि संजय सैनी के पास गोदाम के लिए एमसीडी से कोई परमिशन नहीं था और ना ही गोदाम में आग बुझाने का कोई इंतजाम था.  

आपको बता दें कि आग इतनी भयावह थी कि आस-पास की करीब 13 बिल्डिंगों को खाली कराना पड़ा था. आग का धुआं गोदाम के आसपास के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है.

Advertisement

देखते ही देखते फैलने लगी थी आग

गोदाम के पास रहने वाले अमित ने बताया कि, 'मंगलवार शाम को जब आग लगी तो उसे बुझा लेने का दावा किया गया था. लेकिन शाम को जब तेज हवा चलनी शुरू हुई तो आग फिर तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.'

वहीं, 64 साल के अवतार ने बताया कि, 'गोदाम उनके घर से सटा हुआ है, इसलिए उन्होंने सारा सामान समेट कर कार में रख दिया है. आग की वजह से वो जनकपुरी में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे हैं.'

बता दें, जहां आग लगी है उसके एक तरफ निरंकारी पब्लिक स्कूल है, तो दूसरी तरफ रिहायशी इलाका. ये आग आस पास के मकानों को अपनी चपेट में भी ले सकती है, इसलिए उन मकानों को खाली करा लिया गया है.

Advertisement
Advertisement