दिल्ली के मालवीय नगर में मंगलवार को रबर गोदाम में लगी आग बुधवार तक बुझ नहीं पाई. आग इतनी बड़ी थी कि उसे बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करना पड़ा. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने रबर गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार शाम को दिल्ली पुलिस ने गोदाम के मालिक संजय सैनी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि संजय सैनी के पास गोदाम के लिए एमसीडी से कोई परमिशन नहीं था और ना ही गोदाम में आग बुझाने का कोई इंतजाम था.
Delhi: Police arrested Sanjay Saini, owner of the rubber godown where fire broke out yesterday in Malviya Nagar. He did not have required permissions from the MCD and no fire safety equipment.
— ANI (@ANI) May 30, 2018
आपको बता दें कि आग इतनी भयावह थी कि आस-पास की करीब 13 बिल्डिंगों को खाली कराना पड़ा था. आग का धुआं गोदाम के आसपास के लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है.
देखते ही देखते फैलने लगी थी आग
गोदाम के पास रहने वाले अमित ने बताया कि, 'मंगलवार शाम को जब आग लगी तो उसे बुझा लेने का दावा किया गया था. लेकिन शाम को जब तेज हवा चलनी शुरू हुई तो आग फिर तेजी से फैलने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.'
वहीं, 64 साल के अवतार ने बताया कि, 'गोदाम उनके घर से सटा हुआ है, इसलिए उन्होंने सारा सामान समेट कर कार में रख दिया है. आग की वजह से वो जनकपुरी में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे हैं.'
बता दें, जहां आग लगी है उसके एक तरफ निरंकारी पब्लिक स्कूल है, तो दूसरी तरफ रिहायशी इलाका. ये आग आस पास के मकानों को अपनी चपेट में भी ले सकती है, इसलिए उन मकानों को खाली करा लिया गया है.