scorecardresearch
 

पूर्व पत्‍नी की दूसरी शादी से ऐसी नाराजगी कि बन बैठा हत्यारा

एक शख्‍स अपनी पूर्व पत्‍नी की दूसरी शादी से इतना नाराज था कि वह चाकूओं, बंदूक और बम से लैस होकर उसके घर जा धमका और उसने महिला के घर वालों पर हमला कर दिया. वारदात के वक्‍त सभी लोग घर में सो रहे थे. मामला दक्षिण पूर्व दिल्‍ली के जैतपुर इलाके का है.

Advertisement
X
सुमन का परिवार
सुमन का परिवार

एक शख्‍स अपनी पूर्व पत्‍नी की दूसरी शादी से इतना नाराज था कि वह चाकूओं, बंदूक और बम से लैस होकर उसके घर जा धमका और उसने महिला के घर वालों पर हमला कर दिया. वारदात के वक्‍त सभी लोग घर में सो रहे थे. मामला दक्षिण पूर्व दिल्‍ली के जैतपुर इलाके का है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इस वारदात में सुमन के 55 वर्षीय पिता की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल घर के अन्‍य सदस्‍यों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक 30 साल का विक्रम हथियारों से लैस अपने बड़े भाई समेत दो अन्‍य लोगों के साथ रात के 1 बजे लखपत कॉलोनी पार्ट-2 स्थित अपनी पूर्व पत्‍नी के घर जा पहुंचा. सुमन दशहरा का त्‍योहार मनाने के लिए अपने पिता के घर आई हुई थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सुमन के पिता बुरी तरह घायल हो गए थे और अस्‍पताल ले जाते वक्‍त उन्‍होंने दम तोड़ दिया, जबकि मां बसीवती (53 वर्ष), भाई जय प्रकाश (32 वर्ष) और मोहन (27वर्ष) तथा जय प्रकाश की पत्‍नी सुनीता को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.'

आपको बता दें कि विक्रम और सुमन की शादी साल 2009 में हुई थी, लेकिन कुछ मतभेद होने पर दोनों ने दो साल बाद तलाक ले लिया. सुमन के परिवार का दावा है कि तलाक आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण तरीके से हुआ था. इसके बाद सुमन ने दूसरी शादी कर ली.

Advertisement

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, हमलावरों के पास नुकीले हथियार और बंदूक थी और वे आधी रात को एक बजे सुमन के घर में घुस आए.

विक्रम ने गेट के पास चारपाई पर सो रहे सुमन के पिता पर हमला किया. उसने उनके ऊपर कई बार गोलियां चलाईं और इसके बाद उसने उनका शरीर चाकू से गोद दिया. गोलियों की आवाज सुनकर ओम प्रकाश और जयप्रकाश बाहर उठकर आ गए. हमलावारों ने उन्‍हें भी बुरी तरह से पीट दिया.

चीखने-चिल्‍लाने की आवाजें सुनकर सुमन, उसका भाई और मां भी अपने-अपने कमरों से बाहर निकल आए. इसके बाद हमलावारों ने उन्‍हें भी अपना निशाना बनाया. वे यही नहीं रुके. उन्‍होंने घर के अंदर घुस कर जय प्रकाश की पत्‍नी के साथ भी मारपीट की.

इस बीच पड़ोसी जग गए और उन्‍होंने किसी तरह से विक्रम को पकड़ लिया, जबकि दूसरे हमलावर भागने में कामयाब रहे. जैतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. विक्रम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्‍या) और आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि पत्‍नी से अलग होने पर विक्रम बदला लेना चाहता था और उसने सुमन के परिवार को सबक सिखाने के लिए गहरी साजिश रची. आरोपी पूर्व पत्‍नी की दूसरी शादी से तथाकथित रूप से नाराज था.

Advertisement
Advertisement