scorecardresearch
 

दिल्ली: लिफ्ट स्ट्रक्चर की दीवार और लिफ्ट मशीन के बीच फंसकर एक व्यक्ति की मौत

शनिवार को लिफ्ट के एंट्री गेट पर लिफ्ट स्ट्रक्चर की दीवार और लिफ्ट मशीन के बीच फंसकर एक 25 साल के अज्ञात शख्स की मौत गई. लिफ्ट के अंदर से तीन छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया. जांच करने पर पता चला कि 25 वर्ष का एक युवक फुट ओवर ब्रिज के फर्श पर लिफ्ट के प्रवेश द्वार पर लिफ्ट स्ट्रक्चर की दीवार और लिफ्ट मशीन के बीच फंसा हुआ था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

फुट ओवर ब्रिज के फर्श पर और लिफ्ट के एंट्री गेट पर लिफ्ट स्ट्रक्चर की दीवार और लिफ्ट मशीन के बीच फंसकर एक 25 साल के अज्ञात शख्स की मौत गई. शनिवार 14 जनवरी को पीसीआर को एक कॉल आई कि मैं कॉलर बोल रहा हूं, हम छात्र हैं हम लिफ्ट से ब्रिज चढ़ रहे हैं, लिफ्ट खराब हो गई है हम लिफ्ट में फसे हैं, लिफ्ट का एक गेट टूट गया है. ये कॉल रात 8.22 बजे आई थी. कॉल आने के बाद आईओ मौके पर पहुंचे इसके बाद डीडीएमए, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली फायर सर्विस की टीम भी पहुंची.

Advertisement

लिफ्ट के अंदर से तीन छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया. जांच करने पर पता चला कि 25 वर्ष का एक युवक फुट ओवर ब्रिज के फर्श पर लिफ्ट के प्रवेश द्वार पर लिफ्ट स्ट्रक्चर की दीवार और लिफ्ट मशीन के बीच फंसा हुआ था.

फुट ओवर ब्रिज के फर्श पर लिफ्ट के गेट पर पास का पैनल गायब पाया गया. जांच में पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने फुट ओवर ब्रिज के फर्श पर लिफ्ट के गेट के पास खुले पैनल के माध्यम से लिफ्ट स्ट्रक्चर की दीवार और लिफ्ट मशीन के बीच की जगह में प्रवेश किया.

लिफ्ट फंसने से हुई मौत
जांच के मुताबिक जब लिफ्ट का उपयोग करने वाले ने ऊपर की ओर जाने की कोशिश की तो उस अज्ञात व्यक्ति के प्रवेश के कारण लिफ्ट फंस गई. पीडब्ल्यूडी और डीडीएमए स्टाफ की मदद से अज्ञात व्यक्ति के शव को निकलकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं. पूछताछ के अनुसार पता चला है कि लिफ्ट अज्ञात व्यक्ति के अवैध प्रवेश के कारण फंस गई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement