दिल्ली में एक बार फिर मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है.
दिल्ली के भलस्वा इलाके में मानसिक रूप से कमजोर और गूंगी 11 साल की बच्ची से एक दुकानदार ने शटर बंद करके किया रेप. वारदात भलस्वा के समता विहार बुराड़ी की है. बच्ची गूंगी थी, लेकिन बच्ची की हालत और मौके के हालात ने सब कुछ बता दिया.
घटना मुकुंदपुर के समता विहार की है. बिजली की दुकान चलने वाले 42 साल के रामनाथ ने अपने पड़ोस की एक गूंगी और मानसिक रूप से कमजोर 11 साल की बच्ची को बहाने से दुकान में बुलाया और शटर बंद करके उससे साथ रेप किया. बच्ची मानसिक रूप से तो विकलांग थी ही, साथ ही गूंगी भी थी. वह किसी को कुछ नहीं बता सकेगी, रामनाथ ने यही सोचकर उसके साथ रेप किया. लेकिन जब बच्ची रोती-बिलखती खून से लथपथ हालत में बाहर निकली, तो हालात ने सब कुछ बता दिया. लोगों ने शटर खोलकर देखा, तो वह खून व गंदे कपडे़ साफ कर रहा था. लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया.
बच्ची दुकान के पास अक्सर खेला करती थी. बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे रामनाथ उसे अंदर ले गया और उसके साथ रेप किया. बच्ची के रोने-गिड़गिड़ाने के बावजूद रामनाथ को रहम नहीं आई. बच्ची गूंगी थी, लिहाज़ा उसकी आवाज बहार नहीं जा पाई. आरोपी रामनाथ एक पैर से अपाहिज है.
बच्ची जहांगीरपुरी में बाबू जगजीवन राम अस्तपाल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है. लिहाज़ा लोगों का गुस्सा पुलिस और अस्पताल पर खूब उतरा. गुस्साई भीड़ ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. डॉक्टर बच्ची की हालत स्टेबल बता रहे हैं.
घटना की गंभीरता देखकर नार्थ वेस्ट जिला के सभी बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुचे. बच्ची की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. भलस्वा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने फिर साफ कर दिया है कि दिल्ली में इस तरह की वारदात कम हों, यह उम्मीद करना भी बेमानी है.