गुडगांव पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने एक शातिर साइबर एक्सपर्ट को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. एमबीए पास आरोपी अमित सबरवाल दिल्ली के रोहिणी इलाके का रहने वाला है. क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर नेट बैंकिंग के जरिये खातों में धोखाधड़ी करके लाखों रुपये निकालने वाले आरोपी अमित को गुडगांव पुलिस ने 29 जून को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान अमित ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने पुलिस को बताया कि एक बेबसाइट के जरिये वो इंटरनेट बैंकिग का प्रयोग करने वाले खाता धारकों की बेसिक जानकारी हासिल करता था. इसके बाद ई-मेल आईडी हैक करके बैंक खातों से पैसा निकाल लेता था. पुलिस ने आरोपी से कई बैंक खातों के एटीएम कार्ड, चैक बुक और फर्जी वोटर कार्ड और सिम कार्ड बरामद किये हैं.