मध्य दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर एक कार की कथित टक्कर में 25 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया. पीड़ित की पहचान मनोज के रूप में हुई है, जो हाउसकीपिंग का काम करता है. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी और मनोज को कुछ दूर तक घसीट ले गई.
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुराद नगर के रहने वाले 25 वर्षीय फरमान को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि वह शराब के नशे में तो नहीं था. वहीं घायल उपचार चल रहा है. उसक बयान नहीं लिया जा सका है.
उल्लेखनीय है कि साल 2023 की पहली तारीख को कंझावला इलाके में कार सवार चार लोगों ने एक स्कूटी सवार लड़की अंजलि(20) को टक्कर मारकर कई किलोमीटर तक घसीटा था. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अभी जेल में हैं.