राजधानी दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में नशे के लिए पैसे देने से इनकार करने पर बेटे ने पिता की हत्या कर दी. यह घटना एक फरवरी की है. पुलिस का कहना है कि एक फरवरी को शाम लगभग 5.50 मिनट पर उन्हें सुभाष प्लेस इलाके में झगड़े की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. एक घायल शख्स को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक की पहचान शकूरपुर गांव के 65 साल के सुरेश कुमार के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला कि बेटे का पैसों को लेकर पिता से विवाद हो गया था. लेकिन पिता ने उसे पैसे से इनकार कर दिया, जिससे गुस्सा होकर उसने पिता पर हमला कर दिया.
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.