दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी ही सात साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को श्मशान घाट में दफना भी दिया. इस बात की जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोप में बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची के पिता का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है.
पिस्तौल कॉक करते समय चली गोली
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि मंगलवार को जब वह पिस्तौल को कॉक कर रहा था. इसी दौरान गलती से गोली चल गई और गोली बच्ची को लग गई. जिसके बाद दीपक ने शव को छिपाकर श्मशान घाट में दफना दिया और अपनी पत्नी और मां को बताया कि लड़की की दुर्घटनावश मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में युवक की हत्या, शव के पास पड़ी थी शराब की बोतल और सिगरेट
पुलिस ने बताया कि लड़की के सिर में गोली मारी गई थी. बुधवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को श्मशान घाट से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास सहित दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही उसके घर से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था आरोपी
मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक एक कूरियर कंपनी में करता है और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पैसों को लेकर वह आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा भी करता रहता था.