दिल्ली में अपराध के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके में तीन लोगों ने एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. लेकिन जिसकी हत्या की गई वह वो व्यक्ति नहीं था जिसकी हमलावर तलाश कर रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय गोलू बाजार जाने को निकला, उसी दौरान तीनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और उससे नाम पूछा. जैसे ही उसने नाम बताया उसे चाकू घोंप दिया.
बाद में पता चला कि वे किसी दूसरे गोलू की तलाश कर रहे थे. अधिकारी ने बताया कि तीनों कथित हत्यारे संजय और दो नाबालिग को पकड़ लिया गया है. हम मामले में जांच कर रहे हैं.