दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में शुक्रवार को एक शख्स के जहर खाने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि शख्स ने पुलिस से परेशान होकर खुदकुशी की कोशिश की है. अस्पताल में व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 40-45 साल की उम्र वाला यह व्यक्ति डाबरी इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ गुरुवार को द्वारका थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया था और वह इस संदर्भ वांछित है. अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि वह इस बात का दावा करते हुए मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था कि उसे कुछ लोग रेप के मामले में फंसा रहे हैं, जिनके साथ उसकी निजी दुश्मनी है.'
'पहले आवास परिसर में कुछ फेंका'
खुदकुशी के प्रयास की यह घटना शुक्रवार सुबह की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इस व्यक्ति ने पहले मुख्यमंत्री आवास के परिसर के भीतर कुछ फेंका. कुछ सेंकेंड के बाद जब गार्ड ने गेट खोला तो उसने अंदर जाने की कोशिश की. अधिकारी ने कहा कि वास्तविक घटनाक्रम के बारे में अभी पता नहीं चला है. मुख्यमंत्री आवास के भीतर घुसने में नाकाम रहने के बाद यह व्यक्ति वहीं गिर गया और गार्डों ने उसके मुंह से झाग निकलता देखा.
अस्पताल से छुट्टी मिलते ही गिरफ्तारी!
सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचित किया और इसके बाद उसे लोक नायक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. अधिकारी ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही पुलिस इस व्यक्ति को रेप से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर सकती है. उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला अलग से दर्ज किया जा सकता है. केजरीवाल शुक्रवार को पश्चिम बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता में थे.