scorecardresearch
 

मंडावली में दुर्गा पंडाल में रखे दानपात्र की चोरी, पकड़ा गया आरोपी

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में नवरात्रि की पूजा के लिए बनाए गए पंडाल में रखे दानपात्र पर ही चोर ने हाथ साफ कर दिया.

Advertisement
X
दानपात्र ले जाता चोर
दानपात्र ले जाता चोर

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में नवरात्रि की पूजा के लिए बनाए गए पंडाल में रखे दानपात्र पर ही चोर ने हाथ साफ कर दिया. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने चोर की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया.

घटना दो अक्टूबर की सुबह के 5 बजे की है, जब सब लोग सो रहे थे.  तभी चोर पर्दे के पीछे से आता है और मंदिर के पास रखे दानपात्र को वहां से उठाकर ले जाता है. जब मंदिर के कार्यकर्ता सुबह दानपात्र को नहीं देखते हैं तो वो वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हैं, जिसमें चोरी की ये पूरी वारदात कैद हो जाती है.

दानपात्र में करीब 70000 रुपये थे, क्योंकि इस दानपात्र को कई दिनों से खोला भी नहीं गया था. घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है,  जिसके बाद पुलिस ने चोर की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया.

Advertisement

चोर की पहचान वहीं इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय विजन नाम के शख्स के रूप में हुई है, जिसपर पहले से ही कई मुकदमे भी दर्ज हैं, हालांकि पुलिस चोर के पास से दानपात्र नहीं बरामद कर पाई है.

Advertisement
Advertisement