दिल्ली कैंट इलाके में बीजेपी सांसद मेनका गांधी के शक पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि चारों पशु तस्कर हैं.
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात 9 बजे मेनका गांधी गुड़गांव से लौट रही थीं तभी वसंत कुंज के पास मेनका गांधी ने 2 ट्रकों में पशुओं को लदे देखा. उन्हें शक हुआ कि यह पशु तस्करी से जुड़ा मामला है. मेनका ने पीएसओ के साथ दोनों ट्रकों को रोका, जिनमें एक ट्रक में भैंसें लदी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसमें सवार चार लोग पुलिस की हिरासत में हैं. जबकि दूसरा ट्रक मौके से भागने में कामयाब रहा. दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मवेशी ट्रक में बदतर हालात में थे. मवेशियों को गुड़गांव के पटौदी से दिल्ली के गाजीपुर ले जाया जा रहा था.