दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि राजकीय शोक के बीच स्कूल और सरकारी ऑफिस खुलेंगे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्घाटन आदि रद्द किए गए हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी.
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia: Schools and govt offices to stay open in Delhi, tomorrow. Cultural events, inaugurations etc have been cancelled due to the state mourning (declared over the demise of former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit). (File pic) pic.twitter.com/4BxwkWp0rw
— ANI (@ANI) July 21, 2019
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को दिल्ली स्थित एस्कॉटर्स अस्पताल में निधन हो गया. शीला 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं. तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं. उनके निधन पर दिल्ली सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी पूर्ववर्ती समकक्ष शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के लिए उनके किए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा. केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "अभी-अभी शीला दीक्षित जी के निधन की दुखद खबर सुनी. यह दिल्ली के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें." लगातार तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं (1998-2013) शीला का 81 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया.