scorecardresearch
 

दिल्ली: फेल हुई मनोज तिवारी की दी हुई डेडलाइन, मकान से नहीं हटी सील

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बीते दिनों दिल्‍ली के गोकुलपुर में एक मकान का ताला तोड़ दिया था और कहा था कि इसे दो दिन में डी-सील कर दिया जाएगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

इन दिनों दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने राज्‍य के गोकुल पुर गांव में सीलिंग का ताला तोड़ कर सुर्खियों में हैं. बीते रविवार को ताला तोड़कर मनोज तिवारी ने एलान किया था कि 2 दिन के वक्त में ही इस मकान को फिर से डी-सील कर दिया जाएगा. लेकिन उनके एलान के कई दिन बीत जाने के बाद भी मकान को डी-सील नहीं किया गया है.

मनोज तिवारी की दी हुई मियाद बीतने के बाद जब ''आजतक'' की टीम मकान पर पहुंची तो इसे सील ही पाया गया. इस इलाके के प्रधान सोनू ने बताया कि मकान के सारे जरूरी कागजात भेजे जा चुके हैं. सोनू ने आगे बताया कि एमसीडी उन्हें कह रही है कि वह सोमवार तक मकान डी-सील कर देंगे.

वहीं इस संबंध में एमसीडी के नॉर्थ जोन के चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने बताया कि मुहर्रम के दिन छुट्टी हो जाने के चलते मकान के कागजात पर प्रकिया आगे नहीं बढ़ सकी. लेकिन सोमवार तक ये पूरी हो जाएगी और मकान डी-सील कर दिया जाएगा. प्रमोद गुप्ता ने कहा कि डेयरी मामलों में एमसीडी को हक होता है कि वो डी-सील कर सके.

Advertisement

जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से ''आजतक'' ने पूछा कि दो दिन बीतने पर भी मकान को डी-सील क्यों नहीं किया गया है तो उन्होंने कहा कि अब यह मामला कोर्ट में चला गया है. उन्‍होंने बताया कि  अब 25 सितंबर को कोर्ट में ही जाकर इसका पूरा जवाब देंगे और जब वह बोलेंगे तो पूरा देश सुनेगा.

Advertisement
Advertisement