दिल्ली में मैली यमुना को साफ करने के लिए बने तमाम एक्शन प्लान के बीच अब इसके लिए क्रिकेट का सहारा लिया जा रहा है. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार को 20 दिन के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इसमें जीतने वाली टीम को जहां 2 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा, वहीं उन्हें सालभर के लिए यमुना की सफाई की बागडोर सौंपी जाएगी.
यमुना स्पोर्टस क्लब के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान भी पहुंचे. इस टूर्नामेंट में दिल्ली की तमात जोन की टीमों ने हिस्सा लिया है. चेतन चौहान ने इस दौरान खिलाड़ियों से वादा किया कि टूर्नामेंट के फाइनल को फिरोजशाह कोटला मैदान में करवाया जाएगा.
हौसला बढ़ाने पहुंचे विजेंदर सिंह
ओलंपिक में मेडल जीत चुके भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह भी खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई के लिए पहुंचे थे. बता दें कि सासंद मनोज तिवारी इससे पहले भी खेल के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. वह कहते हैं, 'खेल भावना से जब भी कोई काम किया जाता है तो उसमें ईमानदारी आ जाती है. जिस भावना के साथ ये खिलाड़ी मैदान में खेल रहे हैं, इसी भावना के साथ यमुना को साफ करने की मुहिम को चलाया जाए तो यकीनन सूरत बदल जाएगी.