scorecardresearch
 

दिल्लीः फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां भी नहीं पा सकी काबू, एक छोटे से रोबोट ने 30 मिनट में बुझाई आग

Fire robot: राजधानी दिल्ली के एक बाजार में लगी आग को रोबोट की मदद से बुझाया गया. ये रोबोट ऑस्ट्रिया से मंगाया गया है. दिल्ली सरकार ने ऐसे दो रोबोट ऑर्डर किए थे.

Advertisement
X
2018 में ऐसे दो रोबोट ऑर्डर किए गए थे. (फाइल फोटो)
2018 में ऐसे दो रोबोट ऑर्डर किए गए थे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रिया से मंगाए गए हैं रोबोट
  • कई देशों में होते हैं इस्तेमाल
  • रिमोट से ऑपरेट कर सकते हैं

राजधानी दिल्ली में पहली बार रोबोट की मदद से आग पर काबू पाया गया. ये आग दिल्ली के टीकरी कलां में स्थित पीवीसी मार्केट में लगी थी. बताया जा रहा है कि इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों को भेजा गया था, लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका. बाद में विदेश से मंगाए गए रोबोट को इस काम में लगाया गया और महज आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया.

Advertisement

इस रोबोट की खास बात ये है कि इसे रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में अगर आग बुझाते समय कोई हादसा होता भी है तो उससे जान का नुकसान नहीं होता.

इसे रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन कहा जाता है. इसे ऑस्ट्रिया ने बनाया है. दिल्ली सरकार ने 2018 में इसका ऑर्डर दिया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी डिलिवरी में देरी हो रही थी. इसी साल ये दिल्ली के फायर डिपार्टमेंट में शामिल हुआ है. दिल्ली सरकार ने ऐसे दो रोबोट ऑस्ट्रिया से ऑर्डर किए थे.

ये भी पढ़ें-- इंसान को शराब की लत क्यों लगती है? वैज्ञानिकों को क्या पता चला

30 मीटर दूर से कर सकते हैं ऑपरेट

फायर ऑफिसर फिरोज खान ने हाल ही में बताया था कि जिन जगहों पर हमारा पहुंचना मुश्किल होता है, ऐसी जगहों पर ये जाकर आग बुझाने में मदद करता है. इस रोबोट को 30 मीटर दूर खड़े होकर रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है. 60 मीटर तक इसका जेट जाता है. 

Advertisement

इस मशीन की बनावट भी खास है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर इसके सामने कुछ बॉक्स या कोई भी रोड़ा आता है, तो वो उसे उठाकर हटा सकता है. इस रोबोट फाइटिंग सिस्टम में टैंक की तरह पहिये बनाए गए हैं, जिससे ये सीढ़ी भी चढ़ सकता है. अगर किसी बड़ी बिल्डिंग में आग लगी है तो इसे ऊपर भी भेजा जा सकता है. फिरोज खान के मुताबिक, पानी के अलावा इससे फोम भी निकल सकता है. इसकी मदद केमिकल से लगी आग को बुझाने में ली जा सकती है. 

ये भी पढ़ें-- वैज्ञानिकों का अविश्वसनीय काम! ये रोबोट पैदा कर सकता है 'बच्चा'

और क्या है इसमें खास बात?

इस मशीन में 140 हॉर्स पॉवर की ताकत है और इसमें डीजल इंजन है. इसमें 60 लीटर तक डीजल भरा जा सकता है. ये 4.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है. 

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी के जो पाइप लगे होते हैं, उसे इस रोबोट में फिट किया जाता है. इस मशीन में वेंटिलेटर सिस्टम भी है, जिससे आग का धुंआ बाहर निकलता है. 

इस मशीन से एक मिनट में 2,400 लीटर पानी का छिड़काव हो सकता है. पानी का छिड़काव 60 मीटर तक होता है. वहीं, जरूरत पड़ने पर इससे फोम का छिड़काव भी किया जा सकता है. फोम का छिड़काव 35 मीटर तक हो सकता है. इस रोबोट का इस्तेमाल दुनिया के कई देशों में होता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement