scorecardresearch
 

ना कोरोना का खौफ ना ही चालान का डर! दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में आज भी भीड़ बेलगाम

ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बावजूद राजधानी दिल्ली के बाजारों में बढ़ती भीड़भाड़ को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि ऐसे माहौल में महामारी ही नहीं, बल्कि संक्रमण विस्फोट से सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है.

Advertisement
X
बैरिकेडिंग के पास खड़ी भीड़.
बैरिकेडिंग के पास खड़ी भीड़.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मार्केट में भीड़ पर हाईकोर्ट जता चुका है नाराजगी
  • मार्केट में छोटे बच्चों को भी लेकर पहुंच रहे लोग

सरोजनी नगर मार्केट में एक बार फिर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. रविवार को मार्केट के बाहर भीड़ को रोकने के लिए पुलिस मौजूद रही, उन्होंने भीड़ को रोकने का प्रयास भी किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. भीड़ इतनी ज्यादा था कि मार्केट के एंट्री पॉइंट पर भीड़ की वजह से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा. 

Advertisement

दरअसल, मार्केट में भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने एक नया तरीका निकाला. सुबह मार्केट के एंट्री पॉइंट पर बैरिकेडिंग कर दी गई. थोड़े-थोड़े समय पर लोगों के लिए पुलिस बैरिकेडिंग खोलती रही. लेकिन जब-जब बैरिकेडिंग खुलता, पहले से मौजूद भीड़ एक साथ मार्केट के अंदर पहुंच जा रही थी. पुलिस लोगों को बार-बार समझाती रही, कोरोना और ओमिक्रॉन को देखते हुए भीड़ न लगाने की बात कहती रही, लेकिन बेकाबू भीड़ ने पुलिस कर्मियों की एक न सुनी.

न चेहरे पर मास्क दिखा और न सोशल डिस्टेसिंग

मार्केट में पहुंचे लोगों में अधिकतर ने न तो मास्क लगाया था और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. कई बार पुलिस कर्मियों ने समझाया तो कुछ लोग एंट्री पॉइंट पर तो मास्क लगाकर अंदर पहुंचे लेकिन अंदर पहुंचते ही मास्क चेहरे से उतरा दिखा. हालांकि पुलिस की ओर से लगातार अनाउंस किया जा रहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 2 हजार रुपए का चालान काटा जाएगा, बावजूद इसके लोगों में न तो पुलिस की कार्रवाई का डर दिखा और न ही कोरोना का.

Advertisement

ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए!

दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिस तरीके से मार्केट में भीड़ दिख रही है, आशंका है कि लोगों की लापरवाही भारी पड़ जाएगी. बता दें कि दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 79 केस सामने आ चुके हैं.

दो दिन पहले हाईकोर्ट ने चेताया था

ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बावजूद राजधानी दिल्ली के बाजारों में बढ़ती भीड़भाड़ को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि ऐसे माहौल में महामारी ही नहीं, बल्कि संक्रमण विस्फोट से सैकड़ों लोगों की मौत हो सकती है. कोर्ट ने जोर देकर कहा कि सरोजिनी नगर में उमड़ी इस भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी काफी नाराजगी जताई थी.

लेकिन प्रशासन ने कोई सख्ती नहीं बरती. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि यह केवल महामारी का मुद्दा नहीं है. कभी भी वहां भगदड़ मच सकती है. जनता और प्रशासन की ऐसी लापरवाही तब है जब बम ब्लास्ट भी उस मार्केट में हो चुका है. छोटा बम भी वहां सैकड़ों लोगों की मौत का सबब बन सकता है.

 

Advertisement
Advertisement