scorecardresearch
 

दिल्लीः ITO के पास विकास भवन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली में ITO के पास विकास भवन में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में ITO के पास विकास भवन में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई है. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. शुरुआती की जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगी भीड़ को हटाया.साथ ही ऑपरेशन शुरू किया.

इससे पहले दिल्ली के टिकरी पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई थी.  हादसा 14 दिन पहले 8 अप्रैल को हुआ था. आग इतनी भयानक थी कि उसकी चमक कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. 

वहीं 28 मार्च को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर इलाके में एक गोदाम में आग लगी थी. आग इतनी भीषण थी कि इसमें दो मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई. दमकल की 18 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था. आग की लपटों से बिल्डिंग इतनी जर्जर हो गई कि वो गिरने लगी थी. इसकी भयावयता को देखते हुए फिलहाल मोलरबैंड इलाके की बिजली काट दी गई थी. 
 

Advertisement

(अपडेट जारी है)

 

Advertisement
Advertisement