scorecardresearch
 

दिल्ली में हो सकता है गंभीर जल संकट

रखरखाव काम को लेकर उत्तरप्रदेश ने ऊपरी गंगा नहर से जल की आपूर्ति में कमी कर दी है जिससे महानगर के कई इलाकों में जल संकट उत्पन्न हो सकता है.

Advertisement
X

रखरखाव काम को लेकर उत्तरप्रदेश ने ऊपरी गंगा नहर से जल की आपूर्ति में कमी कर दी है जिससे महानगर के कई इलाकों में जल संकट उत्पन्न हो सकता है.

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड के एक वरीय अधिकारी ने कहा, ‘खतौली के नजदीक उपरी गंग नहर में दरार आ जाने के कारण सोनिया विहार और भागीरथी जल प्रशोधन संयंत्र में कच्चे पानी की आपूर्ति कम कर दी गई है.’ उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य द्वारा कम जल आपूर्ति के कारण दोनों जल शोधन संयंत्रों में जल उत्पादन प्रभावित हुआ है.

अधिकारी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के संबंधित अधिकारी नहर के मरम्मत का काम देख रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘डीजेबी आश्वस्त है कि मरम्मत युद्धस्तर पर होगी.’ उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मुख्यत: पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में जल आपूर्ति प्रभावित होगी.

Advertisement
Advertisement