रखरखाव काम को लेकर उत्तरप्रदेश ने ऊपरी गंगा नहर से जल की आपूर्ति में कमी कर दी है जिससे महानगर के कई इलाकों में जल संकट उत्पन्न हो सकता है.
दिल्ली जल बोर्ड के एक वरीय अधिकारी ने कहा, ‘खतौली के नजदीक उपरी गंग नहर में दरार आ जाने के कारण सोनिया विहार और भागीरथी जल प्रशोधन संयंत्र में कच्चे पानी की आपूर्ति कम कर दी गई है.’ उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य द्वारा कम जल आपूर्ति के कारण दोनों जल शोधन संयंत्रों में जल उत्पादन प्रभावित हुआ है.
अधिकारी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के संबंधित अधिकारी नहर के मरम्मत का काम देख रहे हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘डीजेबी आश्वस्त है कि मरम्मत युद्धस्तर पर होगी.’ उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मुख्यत: पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में जल आपूर्ति प्रभावित होगी.