scorecardresearch
 

दिल्ली की रामलीला में पार्षदों और मेयर ने किया परफॉर्म

बाहर आते ही पहले तो मेयर और विपक्ष की नेता में सब कुछ ठीक दिखा लेकिन जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया तो तो कैमरे के सामने ही अपने अपने नेता की तारीफ शुरू कर दी.

Advertisement
X
पटपड़गंज की रामलीला में पहुंचे बड़े नेता
पटपड़गंज की रामलीला में पहुंचे बड़े नेता

Advertisement

राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज में होने वाली इंद्रप्रस्थ रामलीला ने बुधवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला, यहां पर मंच पर एक साथ कई पार्षद, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर और विपक्ष की नेता, रामलीला के किरदार को निभाते हुए नजर आए. मंच स्वच्छता और बेटी बचाओ का संदेश भी दिया गया ऐसा लगा मानो नेताओं ने अपनी राजनीति छोड़ कर एक नई परंपरा की शुरुआत कर दी है लेकिन मंच से उतरते ही कुछ अजीब हुआ.

मंच पर मेयर ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश विपक्ष की नेता ने दिया बेटी बचाओ का संदेश
जब सीता माता विदा हो रही थी तब मंच से रामलीला के किरदार को निभा रही पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर सत्या शर्मा ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की नेता वरयाम कौर ने कहा की बेटियों की हिफाजत करनी चाहिए और बेटी को किसी से कम नहीं आंकना चाहिए.

Advertisement

बाहर आते ही झगड़ पड़े
बाहर आते ही पहले तो मेयर और विपक्ष की नेता में सब कुछ ठीक दिखा लेकिन जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया तो तो कैमरे के सामने ही अपने अपने नेता की तारीफ शुरू कर दी. बीजेपी समर्थित मेयर ने नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ की तो विपक्ष की नेता ने कहा कि स्वच्छता अभियान तो बहुत पहले से ही चलता आ रहा है, हां सोनिया गांधी ने जरूर लाडली योजना की शुरुआत की. हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों फिर से एक दूसरे की बात का समर्थन करने लगे.

Advertisement
Advertisement