दिल्ली नगर निगम की बैठक में मंगलवार को भी मेयर का चुनाव नहीं हो सका. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. सदन को स्थगित करने के खिलाफ और मेयर का चुनाव कराने के लिए आप के पार्षदों, विधायकों और तीन राज्यसभा सांसदों ने सिविक सेंटर में करीब 4 घंटे तक धरना दिया. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के लिए बीजेपी और आप दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया.
सुरक्षाकर्मियों और मार्शलों की तैनाती के बीच सदन की कार्यवाही सुबह शुरू हुई थी, जिसमें सबसे पहले 249 पार्षदों ने शपथ ली, जिसके बाद सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. जब सदन फिर से शुरू हुआ तो भाजपा और आप पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल बीजेपी पार्षदों ने अपनी सीट छोड़कर पहले नारेबाजी शुरू की. जिसको देखते हुए सदन को अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया.
मेयर चुनाव की मांग को लेकर आप पार्षद धरने पर बैठ गए. करीब चार घंटे तक चले धरने में उन्होंने धार्मिक भजन और देशभक्ति के गीत गाए. शाम करीब साढ़े सात बजे 'भारत माता की जय' और 'अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद' के नारों के साथ धरना खत्म किया. भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार और शालीमार बाग से तीन बार की पार्षद रहीं रेखा गुप्ता ने भी सिविक सेंटर में धरना दिया. गुप्ता ने दावा किया कि आप ने हंगामा शुरू किया जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा.
सिसोदिया ने साधा बीजेपी पर निशाना
आप के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा से एमसीडी चुनावों में अपनी हार स्वीकार करने और मेयर चुनाव सुचारू रूप से कराने में मदद करने को कहा. सिसोदिया ने कहा कि सभी ने बीजेपी का ड्रामा देखा. दिल्ली की जनता एमसीडी में बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी थी. उन्होंने दिल्ली को कचरे के पहाड़ दिए और पूरी राजधानी को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा, 'पहले तो उन्होंने एमसीडी चुनाव कराने से परहेज किया और जब जनता ने उन्हें दरवाजा दिखाया तो वे मेयर के चुनाव से भाग रहे हैं.'
मनोज तिवारी बोले- चुनाव से भाग रही आप
वहीं दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि एमसीडी में बहुमत होने के बावजूद आप मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव से भाग रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि AAP के पार्षदों और नेताओं ने बीजेपी सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया.
AAP ने बीजेपी को दी चुनाव कराने की चुनौती
AAP ने सदन को स्थगित करने के लिए बीजेपी पर लगाया क्योंकि उसके पास मेयर चुनाव के लिए संख्या नहीं है. आप विधायक दुर्गेश पाठक ने सदन में कहा कि बीजेपी के पास संख्या बल नहीं है. इसलिए उन्होंने सदन को स्थगित कर दिया. हमारे सभी पार्षद यहां बैठे हैं. अगर आपमें दम है तो आइए और मतदान करवाइए. दिल्ली की जनता के जनादेश का सम्मान कीजिए. सिविक सेंटर में बीती 6 जनवरी को हुए हंगामे को देखते हुए इस बार नगर निगम के सदन के बाहर सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया था.
संजय सिंह बोले- बीजेपी ने खतरनाक चलन शुरू किया
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह भाजपा द्वारा शुरू किया गया बेहद खतरनाक चलन है. उन्होंने कहा कि यह जनादेश और लोकतंत्र का अपमान है. वहीं आप विधायक आतिशी ने कहा कि बीजेपी चुनाव हार गई लेकिन फिर भी जनादेश स्वीकार नहीं कर रही है. आप सदस्यों द्वारा सदन के भीतर अपना धरना समाप्त करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि संविधान के लिए कुछ सम्मान रखें. हम फिर से अपील करते हैं कि कृपया जल्द चुनाव कराएं.
मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हुआ था हंगामा
इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक हुई थी, लेकिन हंगामे के चलते मेयर चुनाव नहीं हो सका था. सदन में मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. आप पार्षदों ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया था. आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी. यहां तक कि सदन में कुर्सियां भी चली थीं. कुछ पार्षद इस दौरान टेबल पर भी चढ़ गए थे. इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था.
एमसीडी चुनाव में मिली AAP को जीत
दिल्ली नगर निगम में 4 दिसंबर को चुनाव हुए थे, जिसका परिणाम 7 दिसंबर को आया था. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल मिली. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उतारा है. जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को. इसके अलावा बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी तो आप ने आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस पहले ही इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुकी है.