scorecardresearch
 

18 से 21 मई के बीच चुनी जाएंगी दिल्ली की तीनों मेयर

नगर निगम चुनाव निपटने के बाद अब दिल्ली को इंतजार नए मेयर का है. चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मेयर के चुनाव की तारीखें भी तय हो गई हैं. तीनों एमसीडी में अलग-अलग दिन पर मेयर का चुनाव होगा.

Advertisement
X
दिल्ली
दिल्ली

Advertisement

नगर निगम चुनाव निपटने के बाद अब दिल्ली को इंतजार नए मेयर का है. चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मेयर के चुनाव की तारीखें भी तय हो गई हैं. तीनों एमसीडी में अलग-अलग दिन पर मेयर का चुनाव होगा. इसके लिए हर एमसीडी में मेयर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन होगा. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 18, 19 और 21 मई को अलग-अलग एमसीडी यानि साउथ, नार्थ और ईस्ट एमसीडी के मेयर का चुनाव होगा. इसके लिए पूरा नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है.

एमसीडी एक्ट के मुताबिक पहला साल महिला मेयर के लिए आरक्षित होता है, इसलिए तीनों एमसीडी में महिला मेयर होंगी. इसके लिए बीजेपी के भीतर माथापच्ची चल रही है. हालांकि अभी तक पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन महिला पार्षद मेयर बनने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. इसके लिए कोई अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन का हवाला दे रही हैं तो कोई चुनाव में मिली जीत के मार्जिन का.

Advertisement

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक साउथ एमसीडी में शिखा राय और कंवलजीत सहरावत के नाम की चर्चा है, जबकि ईस्ट दिल्ली से भावना मलिक के साथ ही कल्पना दीक्षित के नाम सुर्खियों में हैं. वहीं नार्थ एमसीडी में पूनम पाराशर झा और प्रीति अग्रवाल के नाम रेस में आगे चल रहे हैं.

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर के मुताबिक मेयर चुनाव की तारीख के पहले पार्टी आधिकारिक उम्मीदवार तय कर देगी. मेयर पद के लिए सुयोग्य पार्षदों को चुनने की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली बीजेपी के महामंत्री कुलजीत चहल के मुताबिक अभी मेयर चुनाव में वक्त है, लेकिन जल्दी ही पार्टी नामों का ऐलान करेगी. नए चुने पार्षदों ने अपना काम शुरु कर दिया है और सभी अपने अपने वार्ड में साफ-सफाई के कामों की निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement