scorecardresearch
 

दिल्ली मेयर चुनाव: AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 3 फरवरी को करेगा सुनवाई    

आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. आप की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेराय ने सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी के जरिए याचिका दायर की थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 3 फरवरी को सुनवाई करेगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. शीर्ष अदालत इस मामले में अगले शुक्रवार यानी तीन फरवरी को सुनवाई करेगी. दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव कराने के लिए आप की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेरॉय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. आप की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. शैली ओबेराय ने सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी के जरिए याचिका दायर की थी. इस मामले में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 3 फरवरी को इस याचिका पर सुनवाई करेंगे. शैली ओबेरॉय ने अपनी याचिका में समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने के लिए आदेश दिए जाने की मांग की है.

6 जनवरी को हुई थी पहली बैठक 

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव के नतीज 7 दिसंबर को आए थे, जिसके बाद 6 जनवरी को पहली बैठक हुई. इसमें मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा किया था और सदन में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई थी. जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया और मेयर का चुनाव नहीं हो सका.  

Advertisement

24 जनवरी को भी नहीं चुना गया मेयर 

सिविक सेंटर में दूसरी बैठक 24 जनवरी को हुई थी. इस बैठक में पहले पार्षदों को शपथ दिलाई गई, वहीं मेयर चुनाव से पहले हंगामा होने लगा और पीठासीन अधिकारी ने सदन को स्थगित कर दिया. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के पार्षदों और विधायकों की ओर से सदन में धरना भी दिया गया कि आज ही मेयर का चुनाव कराया जाए, लेकिन चुनाव नहीं हो सका. अब इसको लेकर उपराज्यपाल की ओर से फिर से तारीख तय की जाएगी.  

एमसीडी चुनाव में मिली AAP को जीत  

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल मिली. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय को उतारा है. जबकि बीजेपी ने रेखा गुप्ता को. इसके अलावा बीजेपी ने डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी तो आप ने आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस पहले ही इस चुनाव में वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला कर चुकी है. 

 

Advertisement
Advertisement