दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर MCD के तीनों मेयर पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक MCD को उसके हक का पैसा नहीं मिल जाता, तब तक धरना जारी रहेगा.
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश का कहना है कि उत्तरी निगम के बकाए 13 हजार करोड़ रुपये की मांग को लेकर 3 दिन पहले भी निगम का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने गया था, लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया.
जय प्रकाश ने कहा कि इससे पहले अक्टूबर में भी जब इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के आवास पर धरना दिया गया था तो हमें आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक बकाया पैसा नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने सत्येंद्र जैन के आश्वासन पर विश्वास कर धरने को समाप्त कर दिया था. लेकिन ऐसा करके केजरीवाल सरकार ने हमें धोखा दिया.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद को दिल्लीवासियों का भाई और बेटा बताते हैं, लेकिन पिछले 4 दिनों से ठंड में महिला सहित सभी पार्षद उनके घर के बाहर बैठे हैं, मानवता के नाते भी मुख्यमंत्री बात करने नहीं आए.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर निर्मल जैन ने कहा कि हमने हर महीने मुख्यमंत्री केजरीवाल को निगम की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया और फंड को जारी करने की मांग के लिए पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा, लेकिन उनकी ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिला.
देखें: आजतक LIVE TV
नगर निगम का आरोप है कि केजरीवाल सरकार निगमों को उनका फंड नहीं दे रही है. राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली सरकार किसानों के आंदोलन में शामिल हो गई है ऐसे में सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठना दबाव की राजनीति है.
उधर, बीजेपी सांसद ने भी इस पूरे मामले को लेकर सीएम केजरीवाल पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कब तक छुपेंगे पीछे दीवार के, कभी तो निकलेंगे मफलर संवार के. अपने समय के मशहूर धरना एक्सपर्ट अरविंद केजरीवाल अब धरनों से ही डरने लगे हैं.