scorecardresearch
 

चुनावी साल में बही बदलाव की बयार, बीजेपी ने एमसीडी के तीनों मेयर बदले

बीजेपी ने एमसीडी के तीनों मेयर बदल दिए हैं. अब सरदार राजा इकबाल सिंह उत्तरी दिल्ली, मुकेश सूर्यान दक्षिणी दिल्ली और श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्वी दिल्ली के महापौर होंगे.

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटो)
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने डिप्टी मेयर को नहीं दिया प्रमोशन
  • तीनों एमसीडी में बीजेपी ने नेता सदन भी बदले

दिल्ली नगर निगम के चुनाव में अब करीब एक साल का समय रह गया है. चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एमसीडी की सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने के जतन में जुट गई है. चुनावी साल में एमसीडी में बदलाव की बयार बही है. बीजेपी ने एमसीडी के तीनों मेयर बदल दिए हैं. अब सरदार राजा इकबाल सिंह उत्तरी दिल्ली, मुकेश सूर्यान दक्षिणी दिल्ली और श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्वी दिल्ली के महापौर होंगे.

Advertisement

बीजेपी ने डिप्टी मेयर को प्रमोशन नहीं दिया है. महापौर और उप महापौर पदों के लिए आज ही यानी 8 जून 2021 को ही नामांकन किए जा रहे हैं. इन पदों के लिए चुनाव 16 जून 2021 को होगा, जबकि नेता सदन का पद का चुनाव आज से ही प्रभावी माना जाएगा. दिल्ली बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक अर्चना को उत्तरी दिल्ली, पवन शर्मा को दक्षिणी दिल्ली और किरण वैध को पूर्वी दिल्ली का उपमहापौर बनाया गया है.

तीनों एमसीडी में नेता सदन भी बदले

बीजेपी ने नेता सदन भी बदल दिए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्टैडिंग कमेटी के चेयरमैन रहे छैल बिहारी अब इसी एमसीडी में नेता सदन होंगे. इंद्रजीत सहरावत दक्षिणी दिल्ली और मास्टर सत्यपाल सिंह पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की ओर से नेता सदन होंगे. महापौर और उपमहापौर के साथ स्थायी समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को भी बदला गया है. जोगीराम जैन उत्तरी दिल्ली, कर्नल बीके ओबेरॉय दक्षिणी दिल्ली और वीर सिंह पवार पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष होंगे.

Advertisement

इसी तरह विजय कुमार भगत को उत्तरी दिल्ली, पूनम भाटी को दक्षिणी दिल्ली और दीपक मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति का उपाध्यक्ष घोषित किया गया है. गौरतलब है कि स्थायी समिति के लिए चुनाव की प्रक्रिया महापौर के चुनाव के बाद शुरू की जाती है. पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक ही दिन में तीनों निगम के मेयर बदल गए थे लेकिन इस साल 2021 में तीन दिन में ये बदलाव होगा.

मेयर के बाद होगा डिप्टी मेयर का चुनाव

मेयर के बाद डिप्टी मेयर का चुनाव होगा और इसके बाद स्थाई समिति के चुनाव कराए जाएंगे. मेयर और डिप्टी मेयर की सीट बीजेपी के पास ही रहने वाली है. बीजेपी के पास एमसीडी में बहुमत है. बता दें कि एमसीडी के चुनाव साल 2017 में हुए थे. तब से लेकर अब तक चार मेयर बदले जा चुके थे. इसबार एमसीडी के पांचवें मेयर चुने जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement