दिल्ली नगर निगम के 13 वार्डों पर हुए उपचुनाव में सभी 13 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 5, कांग्रेस को 4, जबकि बीजेपी को 3 वार्डों में जीत मिली है. भाटी माइंस से निर्दलीय राजेंद्र तंवर ने जीत दर्ज की है.
कांग्रेस ने वापसी करते हुए झिलमिल सीट पर कब्जा किया है. कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज ने बीजेपी जितेंद्र शिंह शंटी को हराया है.
वहीं बीजेपी ने 2 वॉर्ड में जीत हासिल कर ली है. नवादा से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण गहलोत और शालीमार बाग नॉर्थ वॉर्ड से भूपिंदर मोहन भंडारी ने बाजी मारी है. गहलोत 4843 वोट से जीते हैं.
Delhi civic polls: Counting of votes underway (Visuals of counting centre in Jhilmil) pic.twitter.com/d3yvwxDVIz
— ANI (@ANI_news) May 17, 2016
ये भी पढ़ें: एमसीडी उपचुनाव नतीजों की 7 खास बातें
कहां से कौन जीता?AAP को इन पांच वार्डों में सफलता
बल्लीमारान: मोहम्मद सादिक
नानकपुरा: अनिल मलिक
तेहखंड: अभिषेक भिदुड़ी
मटियाला: रमेश
विकास नगर: अशोक सैनी
कांग्रेस को इन वार्डों में मिली जीत
कमरुद्दीन नगर: अशोक भारद्वाज
मुनीरका: योगिता राठी
खिचड़ीपुर: आनंद कुमार
झिलमिल: पंकज
बीजेपी ने इन वार्ड में दर्ज की जीत
शालीमार बाग नॉर्थ: भूपिंदर मोहन
वजीरपुर: महेंद्र नागपाल
नवादा: कृष्ण गहलोत
भाटी माइंस से निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र तंवर जीते.