दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में हो रहे एमसीडी उप चुनाव के मद्दनेजर हुए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सूचना और प्रचार निदेशालय (डीआईपी) का तबादला कर दिया है. चुनाव आयोग ने दिल्ली के प्रमुख सचिव को ऐसा करने के लिए कहा है. इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान प्रकाशित हुए सभी विज्ञापनों की डिटेल्स भी मांगी हैं.
इससे पहले चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के बारे में विस्तार से बताते हुए दिल्ली सरकार के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. संतोषजनक जवाब ना मिलने के बाद चुनाव आयोग ने डीआईपी का तबादला कर दिया और उनसे इस मामले को लेकर जानकारी मांगी है. दिल्ली में आज एमसीडी के उपचुनाव हो रहे हैं.
दोपहर एक बजे तक दिल्ली में पांच वार्डों में कुल 20.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. 5 वार्डों में कुल वोटरों की कुल संख्या 242414 है. अबतक 49397 लोगों ने वोट डाला है. अबतक रोहिणी C वार्ड में सबसे अधिक वोटिंग हुई, शालीमार बाग वार्ड में सबसे कम वोटिंग हुई है.
जबकि दूसरी तरफ आज आप संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे हैं. पार्टी सूरत निकाय चुनाव में जीत से काफी गदगद है, ऐसे में दिल्ली के एमसीडी उपचुनाव में क्या नतीजे आते हैं, ये आम आदमी पार्टी के लिए काफी अहम रहेंगे.