राजधानी दिल्ली में 28 फरवरी को हुए एमसीडी उपचुनाव के नतीजे आज यानी बुधवार को आ जाएंगे. इस चुनाव में 26 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. राजधानी दिल्ली में अगले साल एमसीडी चुनाव होने हैं, ऐसे में पांच वार्डों में हुए उपचुनावों के रिजल्ट को अगले साल होने वाले MCD चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. एमसीडी की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में से 3 सीट पूर्वी दिल्ली नगर निगम की हैं और 2 सीटें उत्तरी दिल्ली नगर निगम की हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना काल का पहला चुनाव हुआ था जिसमें कोरोना संक्रमित मरीज़ो को भी वोट डालने का अधिकार दिया गया था. दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में 4:30 से 5:30 बजे तक का समय कोरोना मरीज़ों के मतदान करने के लिए तय किया गया था. कोरोना के चलते पोलिंग बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये 1000 वोटर्स पर एक पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे, जबकि पहले 1200-1500 वोटर्स पर एक पोलिंग स्टेशन होता था.
दिल्ली में एमसीडी के पांच वार्डों में 28 फरवरी को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. दिल्ली के जिन वार्ड में वोटिंग हुई, उनमें वार्ड नंबर 32एन, (रोहिणी-सी), वार्ड नंबर 62एन, (शालीमार बाग नॉर्थ) उत्तरी दिल्ली में, वार्ड नंबर 02-ई (त्रिलोकपुरी), वार्ड नंबर 08-ई (कल्याणपुरी) और वार्ड नंबर 41-ई (चौहान बांगर) पूर्वी दिल्ली की सीटें शामिल हैं.
1- रोहिणी सी
आप - रामचंद्र
कांग्रेस- मेमबती बरवाला
भाजपा - राकेश गोयल
2- शालीमार बाग नॉर्थ - महिलाओं के लिए आरक्षित
आप - सुनीता मिश्रा
कांग्रेस - ममता
भाजपा - सुरभी जाजू
3 -त्रिलोकपुरी ईस्ट - अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
आप- विजय कुमार
कांग्रेस - बाल किशन
भाजपा - ओमप्रकाश गुगरवाल
4 -चौहान बांगर
आप- हाजी इशराक
कांग्रेस - चौधरी जुबेर अहमद
भाजपा- मो. नजीर अंसारी
5 -कल्याणपुरी - अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
आप- धीरेंद्र कुमार उर्फ बंटी गौतम
कांग्रेस - धर्मपाल मौर्या
भाजपा- सियाराम कनौजिया
28 फरवरी को पांच वार्ड मिलाकर कुल 50.86% वोटिंग हुई थी. सबसे अधिक कल्याणपुरी वार्ड में 59.19% वोटिंग हुई. जबकि सबसे कम शालीमार बाग वार्ड में 43.23% मतदान हुआ था. 5 वार्ड के कुल 242414 वोटर्स में से 123299 वोटर्स वोट डालने पहुंचे थे.
किस वार्ड में कितने वोटर्स
1. रोहिणी C - 69131(इस उपचुनाव में सवसे बड़ा वार्ड)
2. शालीमार बाग नॉर्थ - 44938
3. त्रिलोकपुरी ईस्ट - 45953
4. कल्याणपुरी - 42785
5. चौहान बांगर - 39607(इस उपचुनाव में सबसे छोटा वार्ड)
क्यों हुए उपचुनाव
बीते साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान AAP के चार पार्षदों ने विधानसभा चुनाव लड़े और जीत भी दर्ज की, इसके बाद 4 वार्डों की सीट खाली हो गई. वहीं शालीमार बाग वार्ड की BJP पार्षद रेणु जाजू के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.
कोरोना मरीजों ने भी की वोटिंग
बता दें कि दिल्ली उपचुनाव में वोटिंग का समय भी बढ़ाया गया था वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक था. आखिरी के 1 घंटे की वोटिंग को कोरोना के मरीजों के लिये रखा गया था. यानी सुबह 7:30 से शाम 4:30 बजे तक नॉर्मल वोटिंग हुई. उसके बाद, शाम 4:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए वोट देने का समय रखा गया था. शालीमार बाग वार्ड में कुल 10 और कल्याणपुरी वार्ड में 2 कोरोना मरीज़ हैं. लेकिन एक भी कोरोना मरीज़ वोट डालने नही पहुंचा. इसके अलावा रोहिणी, त्रिलोकपुरी और चौहान बांगर वार्ड में एक भी कोरोना मरीज़ नहीं है.