scorecardresearch
 

स्वच्छता पर नायडू की MCD को खरी-खरी, कड़े कदम उठाने के संकेत

नायडू ने कहा कि एनडीएमसी इलाका वीवीआईपी होने के कारण साफ है. लेकिन तीनों निगमों में सफाई की ज्यादा जरूरत पर भी जोर दिया.

Advertisement
X
MCD के कार्यक्रम को संबोधित करते वेंकैया नायडू
MCD के कार्यक्रम को संबोधित करते वेंकैया नायडू

Advertisement

सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने अपनी ही पार्टी यानी बीजेपी की सत्ता वाली एमसीडी को स्वच्छता अभियान में फिसड्डी रहने पर खरी खोटी सुनाई.

'सिर्फ वीवीआईपी इलाके में सफाई'
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दिल्ली-एनसीआर में सेग्रेगशन कार्यक्रम के तहत नई कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने इस दौरान एमसीडी पर तंज भी कसे. नायडू ने कहा कि एनडीएमसी इलाका वीवीआईपी होने के कारण साफ है. लेकिन तीनों निगमों में सफाई की ज्यादा जरूरत पर भी जोर दिया.

नायडू का तीखा तंज
नायडू ने सिर्फ एमसीडी ही नही बल्कि उन दिल्लीवालों पर भी चुटकी ली जो गन्दगी फैलाते रहते हैं. उन्होंने कहा 'स्वच्छता अभियान में गांधी जी का चश्मा इसलिए है क्योंकि वो अपने चश्मे से देख रहे हैं कि दिल्लीवाले क्या कर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली वाला क्या कर रहा है, साउथ दिल्ली वाला क्या कर रहा है, कैसा है उनका परफॉर्मेंस.'

Advertisement

सख्त कदमों के संकेत
नायडू ने कहा कि गंदगी फैलाने पर केंद्र के जागरुकता अभियान के बाद जल्द ही सख्त रुख भी अपनाया जाएगा. नायडू के मुताबिक जिन पेट्रोल पंपों पर टॉयलेट नहीं बना होगा, उनके लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं. उनका कहना था कि जरूरत पड़ी तो गंदगी फैलाने वालों पर भी जुर्माना लगाना पड़ सकता है.

'बढ़ती गाड़ियों पर कसेंगे लगाम'
वेकैंया नायडू ने पर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल पर जोर दिया. नायडू ने माना कि दिल्ली में गाड़ियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है और इसको देखते हुए दिल्ली में नॉन मोटरेबल जोन बनाये जाने पर भी जल्द बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement