दिल्ली में तापमान गिरने के साथ ही डेंगू के भी मामले तेज़ी से गिरे हैं. इसका खुलासा सोमवार को जारी रिपोर्ट से हुआ. एमसीडी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते डेंगू के सिर्फ 97 नए मामले रिपोर्ट किए गए. जबकि इससे पहले के हफ्ते में 176 नए मामले सामने आए थे. यानी पिछली बार से इस बार 79 मामले और कम हुए हैं.
नए मामले सामने के साथ ही डेंगू के कुल मामले बढ़कर 9 हज़ार 169 तक पहुंच गए हैं. इनमें से दिल्ली के मामले 4 हज़ार 681 हैं. दिल्ली में इस साल डेंगू से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा मलेरिया के भी 7 नए मामले आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1139 तक पहुंच चुके हैं. वहीं इनमें से दिल्ली के मरीजों की संख्या 575 है.
दिल्ली के ऊपर तीसरा सबसे बड़ा खतरा चिकनगुनिया से था, जिसका डंक भी अब कमज़ोर पड़ रहा है. बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 6 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 923 हो गई है. इनमें से दिल्ली के 551 मामले हो गए हैं.
कई घरों में मिल चुकी है ब्रीडिंग
एमसीडी के मुताबिक 9 दिसंबर तक दिल्ली के कुल 2 लाख 10 हज़ार 752 घरों में डेंगू के लार्वा की ब्रीडिंग मिल चुकी है. 1 लाख 72 हज़ार 216 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा 28 हज़ार 929 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.