बुधवार सुबह से ही दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. दिल्ली में एमसीडी के 250 पार्षद सीटों पर चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. ऐसे में सभी की निगाहें उन सीटों पर लगी है, जहां पर दिल्ली के दिग्गज नेताओं ने अपने वोट डाले हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया और बीजेपी सांसद हर्षवर्धन जैसे नेताओं के वार्डों में क्या नतीजे रहे?
वार्ड नंबर 211 में बीजेपी प्रत्याशी संदीप कपूर को जीत
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की बात करें तो वे चांदनी चौक से एमसीडी वार्ड नंबर 211 कृष्णा नगर के मतदाता हैं. यहां से बीजेपी प्रत्याशी संदीप कपूर ने जीत दर्ज की है. यहां आम आदमी पार्टी से जुगल अरोड़ा, बीजेपी से संदीप कपूर और कांग्रेस से प्रदीप कुमार मैदान में थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के इतिहास में कभी नहीं हारे डॉ. हर्षवर्धन
कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे डॉ. हर्ष वर्धन वर्तमान में दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. डॉ हर्षवर्धन पेशे से नाक, कान और गले के रोगों के चिकित्सक हैं. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार (1993-1998) के दौरान इन्होंने स्वास्थ्य मन्त्री, कानून मन्त्री और शिक्षा मन्त्री सहित राज्य मन्त्रिमण्डल में विभिन्न पदों पर कार्य किया। हर्षवर्धन दिल्ली विधानसभा चुनाव के इतिहास में कभी नहीं हारे हैं.
क्या कहता है एग्जिट पोल?
गौरतलब है कि यूं तो इन चुनावों को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत साफ दिख रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटों के मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें ही मिलने के संकेत मिल रहे हैं. जबकि, अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनावों में 50.47% वोटिंग दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबj नगर निगम (MCD) का चुनाव हुआ. राजधानी में 50.47% मतदान हुआ. वहीं इससे पहले साल 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनावों में 53.55% वोटिंग हुई थी. इस बार के MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली की जनता इस बार किसे चुनाव जिताना चाहती है ये तो EVM में कैद हो गया लेकिन इसकी काउंटिंग 7 दिसंबर को पूरी होने का बाद ही नतीजे घोषित होंगे.