दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. एमसीडी के 250 पार्षद सीटों पर चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. ऐसे में सभी की निगाहें उन सीटों पर लगी है, जहां पर दिल्ली के दिग्गज नेता मतदाता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर और मनोज तिवारी जैसे नेता के वार्डों में क्या नतीजे रहे?
केजरीवाल के वार्ड पर कौन जीतेगा?
आम आदमी पार्टी के संयोजकर व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एमसीडी के वार्ड नंबर 74 चांदनी चौक के मतदाता हैं. चांदनी चौक की इस सीट पर आम आदमी पार्टी से पुनर्दीप सिंह, बीजेपी से रविंद्र सिंह और कांग्रेस से राहुल शर्मा मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट पुनर्दीप सिंह आगे चल रहे हैं और बीजेपी के रविंद्र सिंह पीछे हैं.
सिसोदिया के वार्ड पर कौन पार्षद?
आम आदमी पार्टी में केजरीवाल के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली एमसीडी के वार्ड नंबर 203 लक्ष्मी नगर में रहते हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने मीनाक्षी शर्मा, बीजेपी से अल्का राघव और कांग्रेस से सुनीता धवन की बीच मुकाबला है. बीजेपी के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं.
गोपाल राय की सीट से कौन मारेगा बाजी?
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का वोट एमसीडी के वार्ड नंबर 234 कबीर नगर में हैं. इस सीट से बीजेपी के विनोद कुमार, आम आदमी पार्टी से साजिद खान और कांग्रेस से मोहम्मद जरीफ प्रत्याशी हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जरीफ आगे चल रहे हैं.
राघव चड्डा के वार्ड में कौन जीतेगा?
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा एमसीडी के वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में रहते हैं. यहां भाजपा से मनिका निश्चल, आम आदमी पार्टी से आरती चावला और कांग्रेस से चीना मलिक चुनावी मैदान में है. आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट आरती चावला आगे चल रही हैं.
अमानतुल्लाह के वार्ड में क्या होगा?
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान, जो पार्टी के मुस्लिम चेहरा भी माने जाते हैं. अमानतुल्लाह ओखला के वार्ड नंबर 189 जाकिर नगर के मतदाता है. यहां से कांग्रेस के तीन बार के पार्षद शोएब दानिश की पत्नी नाजिया दानिश चुनावी मैदान में है, जिनके सामने आम आदमी पार्टी से सलमा आरिज खान और बीजेपी से लता देवी मैदान में है. कांग्रेस प्रत्याशी नाजिया दानिश आगे चल रही हैं.
मनोज तिवारी-कपिल मिश्रा के वार्ड से कौन जीतेगा?
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तरी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी एमसीडी के वार्ड नंबर 231 घोंडा में रहते हैं. बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा भी इसी वार्ड के मतदाता हैं. घोंडा सीट पर बीजेपी से प्रीति गुप्ता, आम आदमी पार्टी से विद्यावती और कांग्रेस की रीता मैदान में है. मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा की प्रतिष्ठ इस सीट से जुडी हुई है. बीजेपी की प्रीति गुप्ता आगे चल रही हैं और 315 वोटों से आगे चल रही है.
आदेश गुप्ता-गौतम गंभीर के वार्ड में क्या होगा?
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता एमसीडी के वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में रहते हैं. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी इसी वार्ड के मतदाता हैं. इस वार्ड में बीजेपी से मनिका निश्चल, आम आदमी पार्टी से आरती चावला और कांग्रेस से चीना मलिक चुनावी मैदान में है. बीजेपी के दोनों नेताओं की साख इस पार्षद सीट पर दांव पर लगी है. आम आदमी पार्टी की आरती चावला आगे चल रही हैं तो बीजेपी की मनिका निश्चल पीछे चल रही हैं.
परवेश वर्मा की पार्षद सीट
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा दिल्ली के मटियाला गांव के रहने वाले हैं और एमसीडी के वार्ड नंबर 122 के मतदाता है. यहां से आम आदमी पार्टी से रजनीश मटियाला,बीजेपी से अनुराधा शर्मा और कांग्रेस से नीलम वत्स प्रत्याशी हैं. बीजेपी की अनुराधा शर्मा आगे चल रही हैं.
हर्षवर्धन के वार्ड में क्या रहा
चांदनी चौक से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एमसीडी वार्ड नंबर 211 कृष्णा नगर के मतदाता हैं. यहां से आम आदमी पार्टी से जुगल अरोड़ा, बीजेपी से संदीप कपूर और कांग्रेस से प्रदीप कुमार मैदान में है. बीजेपी प्रत्याशी संदीप कपूर आगे चल रहे हैं.
बिधूड़ी की सीट कौन मारेगा बाजी
दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी एमसीडी के वार्ड नंबर 178 तुगलकाबाद में रहते हैं. यहां से बीजेपी से पुष्पा बिधूड़ी, आम आदमी पार्टी ने सुगंधा और कांग्रेस से पूजा बिधूड़ी किस्मत आजमा रही है. बीजेपी कैंडिटे पुष्पा आगे चल रही हैं.
माकन के वार्ड से कौन आगे
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता अजय माकन एमसीडी वार्ड नंबर 96 राजौरी गार्डन के मतदाता हैं. यहां से कांग्रेस से वंदना सिंह, बीजेपी से शशि तलवार और आम आदमी पार्टी से प्रिया चंदेला मैदान में हैं. बीजेपी की शशि तलवार आगे चल रही हैं और दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी है.