scorecardresearch
 

MCD Election: सांसद प्रवेश वर्मा ने जहां डाला वोट, वहां बीजेपी की अनुराधा शर्मा जीतीं

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा की बात करें तो दिल्ली के मटियाला गांव के रहने वाले हैं और एमसीडी के वार्ड नंबर 122 के मतदाता है. इस सीट पर बीजेपी की अनुराधा शर्मा ने जीत दर्ज की है. यहां से आम आदमी पार्टी से रजनीश मटियाला, बीजेपी से अनुराधा शर्मा,  और कांग्रेस से नीलम वत्स प्रत्याशी थे.  

Advertisement
X
प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा

हाल में हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. एमसीडी के 250 पार्षद सीटों पर चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सहित तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. ऐसे में सभी की निगाहें उन सीटों पर लगी है, जहां पर दिल्ली के दिग्गज नेता मतदाता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर और मनोज तिवारी जैसे नेता के वार्डों में क्या नतीजे रहे?

Advertisement

बीजेपी की अनुराधा शर्मा जीतीं
 
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा की बात करें तो दिल्ली के मटियाला गांव के रहने वाले हैं और एमसीडी के वार्ड नंबर 122 के मतदाता है. इस सीट पर बीजेपी की अनुराधा शर्मा ने जीत दर्ज की है. यहां से आम आदमी पार्टी से रजनीश मटियाला, बीजेपी से अनुराधा शर्मा,  और कांग्रेस से नीलम वत्स प्रत्याशी थे.  

सबसे अधिक मतों के अंतर से जीतने का रिकॉर्ड

परवेश साहिब सिंह वर्मा  पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से  सांसद  हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्य के रूप में, वह पश्चिमी दिल्ली के सांसद के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. 2014 में वह 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए, और 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए दिल्ली के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक 578,486 मतों के अंतर से फिर से चुने गए. वह संसद की दो उच्च स्तरीय समितियों, वित्त समिति और प्राक्कलन समिति के सदस्य हैं. उन्होंने सांसद के रूप में अपने पहले कार्यकाल में संसद सदस्यों के वेतन और भत्तों पर संयुक्त समिति और शहरी विकास पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया था.

Advertisement

आप के मिल सकती हैं 149-171 सीटें

वैसे तो इन चुनावों को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत साफ दिख रही है. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं वो यही इशारा कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में केजरीवाल का करिश्मा चल गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149-171 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. बीजेपी को 69 से 91 सीटों के मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें ही मिलने के संकेत मिल रहे हैं. जबकि, अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें जा सकती हैं.

दिल्ली नगर निगम चुनावों में 50.47% वोटिंग दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन (4 दिसंबर) नगर निगम (MCD) का चुनाव हुआ. राजधानी में 50.47% मतदान हुआ. वहीं इससे पहले साल 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनावों में 53.55% वोटिंग हुई थी. इस बार के MCD चुनावों में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. दिल्ली की जनता इस बार किसे चुनाव जिताना चाहती है ये तो EVM में कैद हो गया लेकिन इसकी काउंटिंग 7 दिसंबर को पूरी होने का बाद ही नतीजे घोषित होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement