आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कुल 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया, जबकि 1,349 उम्मीदवार अभी भी मैदान में हैं. शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 55 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के छह उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. नाम वापस लेने वालों में 67 में से 34 पुरुष उम्मीदवार थे. बाकी बचे 1,349 उम्मीदवारों में से 709 महिला उम्मीदवार हैं.
राज्य में 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, तो वहीं 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. गौरतलब है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा. इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में बंटा हुआ था और कुल 272 वार्ड थे. लेकिन नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है.
राजनीतिक दलों की तैयारियां जोर पर
दिल्ली में MCD चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जबरदस्त तैयारी में जुटी हैं. फिलहाल MCD पर भाजपा पिछले 15 सालों से काबिज है. ऐसे में इस बार आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि भाजपा को हराकार वो चुनाव जीतें. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया है. इसकी लॉन्चिंग के लिए पार्टी दफ्तर में राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. उनकी मौजूदगी में ही ये थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. इस गाने को AAP विधायक दिलीप पांडे ने ही गाया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा रिलीज किया गया यह थीम सॉन्ग कूड़े की समस्या पर ही आधारित है.