दिल्ली में अगले महीने यानी अप्रैल में एमसीडी चुनाव हो सकते हैं. लेकिन इन चुनावों के तार बिहार से जुड़े हुए हैं. दरअसल दिल्ली के एमसीडी चुनाव में जो ईवीएम यानी वोटिंग मशीन इस्तेमाल होनी है वो बिहार से आएंगी.
आम चुनावों यानी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बिल्कुल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन वहीं जब बात स्थानीय निकाय चुनावों की आती है तो उसमें एक जेनरेशन कम के ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है. जिसे चुनाव आयोग की बोलचाल की भाषा में M2 ईवीएम मशीन कहते हैं.
इसलिए जब एमसीडी चुनाव के लिए अप्रैल के महीने में वोट डाले जाएंगे तो जो ईवीएम मशीन इस्तेमाल होगी वह बिहार के पंचायत चुनाव के बाद इस्तेमाल की गई मशीनें होंगी. ये वही मशीनें होंगी जो देश भर में अलग-अलग राज्यों में पंचायत और नगर निकाय चुनावों में इस्तेमाल की जाती हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव देश के सबसे बड़े नगर निकाय यानी स्थानीय प्रशासन के लिए होने वाले चुनावों में से एक है. पूरी दिल्ली में लगभग 14000 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाते हैं. कई बार उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से एक ही पोलिंग बूथ पर एक से अधिक ईवीएम मशीन का इस्तेमाल भी करना पड़ता है.
ऐसे में दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए लगभग 20000 ईवीएम मशीनों की जरूरत पड़ेगी. जिन पर पूरी दिल्ली के मतदाता अपना वोट डाल पाएंगे. इसी वजह से दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने बिहार से ईवीएम मशीन मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें