scorecardresearch
 

दिल्ली MCD चुनाव: कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को AAP ने दी तरजीह, इन दिग्गजों को मिला टिकट

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर इन दिनों AAP के दफ्तर में दावेदारों की भीड़ देखने को मिल रही है. हर कोई उम्मीदवार अपने नेताओं के घर-दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. इस उम्मीद के साथ कि बस टिकट मिल जाए और नेता बन जाएं. टिकटों को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच AAP ने शुक्रवार की देर शाम 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. उसके बाद शनिवार को 116 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल.
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली नगर निगम चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. नामांकन के लिए दो दिन बचे हैं. ऐसे में बीजेपी समेत आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. MCD चुनाव में AAP ने कांग्रेस से आने वाले दिग्गज नेताओं को भी पार्षद पद के टिकट दिए हैं. इन नेताओं पर AAP ने भरोसा जताया है. लिस्ट आने के बाद AAP ने कहा है कि इस बार जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है. कई कार्यकर्ता ऐसे हैं जो लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर इन दिनों AAP के दफ्तर में दावेदारों की भीड़ देखने को मिल रही है. हर कोई उम्मीदवार अपने नेताओं के घर-दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. इस उम्मीद के साथ कि बस टिकट मिल जाए और नेता बन जाएं. टिकटों को लेकर चल रही माथापच्ची  के बीच AAP ने शुक्रवार की देर शाम 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. उसके बाद शनिवार को 116 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. AAP की पहली लिस्ट में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे, जिन्होंने हाल-फिलहल में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था और चुनाव का टिकट भी ले आए.

कांग्रेस में तवज्जो नहीं मिली तो आप में शामिल हो गए थे मुकेश

इनमें सबसे बड़ा नाम पूर्व कांग्रेस नेता मुकेश गोयल का है. मुकेश दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं. इसके साथ ही वे एमसीडी में लंबे वक्त तक कई बड़े पदों पर रहे. मुकेश एमसीडी में विपक्ष के नेता रहे. लेकिन दिल्ली कांग्रेस में हुए कई बदलाव के चलते उनको तवज्जो नहीं मिली, जिसके बाद मुकेश गोयल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. AAP ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी. इस बार निगम चुनाव में आदर्श नगर से एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया.

Advertisement

ये नेता भी कांग्रेस छोड़कर आप में आए, टिकट मिला

इसके अलावा, पूर्व कांग्रेस पार्षद रेखा रानी को भजनपुरा वार्ड से आम आदमी ने उम्मीदवार बनाया है. रेखा रानी कांग्रेस की नेता रही हैं. लगभग 2 साल पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. इसी तरह, तिमारपुर विधानसभा के मलका गंज वार्ड से गुड्डी देवी को AAP ने टिकट दिया है. गुड्डी देवी कभी कांग्रेसी नेता रही हैं. वे पहले कांग्रेस से निगम पार्षद थीं.

आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर से पूर्व विधायक वीरेंद्र गर्ग को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. मीनाक्षी चंदीला कांग्रेस से पार्षद रहीं. उन्हें इस बार आम आदमी पार्टी ने विष्णु गार्डन से टिकट दिया है. मीनाक्षी चंदीला के ससुर रजौरी गार्डन से मौजूदा विधायक हैं.

कितने पूर्व पार्षद और कांग्रेस में रहे नेताओं को AAP से टिकट मिला...

अजीत यादव (पूर्व पार्षद, 2012)
अशोक भारद्वाज (पूर्व पार्षद, 2012)
एन राज (पूर्व पार्षद, 2012)
नाथूराम नागर (पूर्व पार्षद, 2012)
विकास टांक (पूर्व पार्षद, 2012 )
सुल्तान आबाद (पूर्व पार्षद, 2012)
अंतुल कोहली (पूर्व प्रत्याशी)
राजेश लाडी (कांग्रेस कार्यकर्ता)
अशोक मोनू (कांग्रेस कार्यकर्ता)
विजेंदर गर्ग (कांग्रेस कार्यकर्ता)
धर्मवीर (पूर्व पार्षद, 2012)
इंदू  (पूर्व पार्षद, 2012)
सुगंध बिधूड़ी (कांग्रेस कार्यकर्ता)
मोहिनी (कांग्रेस कार्यकर्ता)
अनिल गौतम (पूर्व पार्षद, 2007)
विद्यावाती (कांग्रेस कार्यकर्ता)
कमल (कांग्रेस कार्यकर्ता)
 जितेंद्र बंसल (कांग्रेस कार्यकर्ता)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement