पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है तो देश की राजधानी दिल्ली में भी सियासी तापमान ना केवल चढ़ने लगा है बल्कि क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. सियासी रेस में पीछे ना रहें इसलिए दूसरे से आगे बढ़ कर वादे भी हो रहे हैं.
मुंडका विधानसभा में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री संतेंद्र जैन ने यूजीआर (Under Reservoir) का उद्धाटन करते हुए ऐलान कर डाला कि 24 घंटे बिजली के साथ ही, 24 घंटे पानी भी देंगे. वहीं पानी कनेक्शन के लिए सिर्फ 1000 रूपए देना होगा, तो सीवर कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त होगा. अब तीन टर्म से निगम में शासित बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
पलटवार करते हुए पूर्व मेयर व भाजपा नेता मास्टर आजाद ने पहले तो यूजीआर को भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर साहिब सिंह वर्मा की देन बताई क्योंकि यूजीआर की जमीन उन्ही के वक्त एक्वायर हुई. तंज कसते हुए मास्टर आजाद बोले मंत्री सत्येंद्र जैन उद्घाटन के बहाने मुंडका इलाके में अपनी जमीनों को देखने आए होंगे लेकिन उन्हें इलाके की गंदगी नहीं दिख रही. किसानों की फसलें बारिश की वजह से सड़ गई. जलभराव की वजह से घरों में दरारें आ गई. मुंडका इलाके में चारों तरफ बदहाली है.
वैसे भला हो चुनाव का जो एक दशकों से यूजीआर पर काम नहीं हुआ वो निगम चुनाव के ठीक पहले 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ जो कोरोड़ों लीटर पानी इलाके की लगभग 16 कालोनियों और लाल डोरा के तहत आने वाले 8 गांवों में पानी की कमी दूर करेगा. मुडका विधान सभा के अंतर्गत आने वाले लाडपुर गांव के लोगों ने इलाके में भरी नालियां, गंदगी का ढैर और कूड़ा ना उठवाने के लिए एमसीडी को जिम्मदार ठहराया.
(इनपुट- ओपी शुक्ला)