scorecardresearch
 

Delhi MCD Election: AAP ने किया फ्री सीवर कनेक्शन और 24 घंटे पानी का वादा, बीजेपी ने किया पलटवार

Delhi MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री संतेंद्र जैन ने ऐलान किया है कि 24 घंटे बिजली के साथ ही, 24 घंटे पानी भी देंगे. पानी कनेक्शन के लिए सिर्फ 1000 रूपए देना होगा, तो सीवर कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त होगा. इस पर बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
X
Delhi MCD polls.
Delhi MCD polls.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वास्थ्य मंत्री संतेंद्र जैन ने यूजीआर का उद्धाटन किया
  • 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यूजीआर 

पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है तो देश की राजधानी दिल्ली में भी सियासी तापमान ना केवल चढ़ने लगा है बल्कि क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है. सियासी रेस में पीछे ना रहें इसलिए दूसरे से आगे बढ़ कर वादे भी हो रहे हैं.

Advertisement

मुंडका विधानसभा में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री संतेंद्र जैन ने यूजीआर (Under Reservoir) का उद्धाटन करते हुए ऐलान कर डाला कि 24 घंटे बिजली के साथ ही, 24 घंटे पानी भी देंगे. वहीं पानी कनेक्शन के लिए सिर्फ 1000 रूपए देना होगा, तो सीवर कनेक्शन बिल्कुल मुफ्त होगा. अब तीन टर्म से निगम में शासित बीजेपी ने इस पर प्रतिक्रिया दी.

पलटवार करते हुए पूर्व मेयर व  भाजपा नेता मास्टर आजाद ने पहले तो यूजीआर को भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर साहिब सिंह वर्मा की देन बताई क्योंकि यूजीआर की जमीन उन्ही के वक्त एक्वायर हुई. तंज कसते हुए मास्टर आजाद बोले मंत्री सत्येंद्र जैन उद्घाटन के बहाने मुंडका इलाके में अपनी जमीनों को देखने आए होंगे लेकिन उन्हें इलाके की गंदगी नहीं दिख रही. किसानों की फसलें बारिश की वजह से सड़ गई. जलभराव की वजह से घरों में दरारें आ गई. मुंडका इलाके में चारों तरफ बदहाली है.   

Advertisement

वैसे भला हो चुनाव का जो एक दशकों से यूजीआर पर काम नहीं हुआ वो निगम चुनाव के ठीक पहले 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ जो कोरोड़ों लीटर पानी इलाके की लगभग 16 कालोनियों और लाल डोरा के तहत आने वाले 8 गांवों में पानी की कमी दूर करेगा.  मुडका विधान सभा के अंतर्गत आने वाले लाडपुर गांव के लोगों ने इलाके में भरी नालियां, गंदगी का ढैर और कूड़ा ना उठवाने के लिए एमसीडी को जिम्मदार ठहराया.   

(इनपुट- ओपी शुक्ला)

 

Advertisement
Advertisement