दिल्ली प्रदेश के भीतर इस बीच नगर निगम चुनाव का शोर बढ़ रहा है. अलग-अलग प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब प्रचार तेजी पकड़ रहा है. इस बीच अलग-अलग राजनीतिक दलों को भी अपने काडर और कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है. टिकट न मिलने वाले कार्यकर्ता तो और भी मुखर हैं. फिलहाल आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर ऐसे कई पोस्टर देखने मिल रहे हैं. इन पोस्टर्स में पार्टी के मौजूदा उम्मीदवारों पर निशाना साधने की कोशिश हो रही है.
विधायक सौरभ भारद्वाज का लिया सहारा
प्रचार से पहले पोस्टर वार से वोटर्स का समर्थन न जुटाने की धमकी भरे इस पोस्टर में 'आप' विधायक सौरभ भारद्वाज के साथ-साथ चिराग दिल्ली वार्ड 88-S से उम्मीदवार की तस्वीर छपी हुई है. विधायक को इस पोस्टर में एलएलबी, बीटेक, इंजीनियर बताया गया है तो वहीं प्रत्याशी को अनपढ़. पोस्टर में धमकी दी गयी है कि अगर उम्मीदवार शिक्षित नही है तो वोट भी नही मिलेंगे. हालांकि पार्टी दफ्तर में पोस्टर चिपकाने वाले कार्यकर्ता ने अपनी पहचान जगजाहिर नहीं की है.
गौरतलब है कि इससे पहले कई 'आप' विधायक भी टिकट बंटवारे को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं. फिलहाल नामांकन के बाद आम आदमी पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि रूठे हुए विधायकों और कार्यकर्ताओं को मनाया जाए ताकि ग्राउंड पर नुकसान को कम किया जा सके.