एमसीडी की 250 वार्डों के रुझानों को देखें तो आम आदमी पार्टी 124 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन बीजेपी भी 115 वार्डों में आगे चल रही है. कांग्रेस पांच वार्डों में बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि दिल्ली एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 250 वार्डों में से 126 पार्षद जीतना जरूरी है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में से कोई भी पार्टी अगर बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लेती है तो दिल्ली में अपना मेयर बनाने में कामयाब रहेगी. ऐसे में अगर किसी भी दल के 126 पार्षद नहीं जीतते हैं तो फिर दूसरे दलों के पार्षदों के समर्थन जुटाने होंगे. हालांकि, एमसीडी चुनाव में पार्षदों के पार्टी छोड़ने पर दलबदल के नियम लागू नहीं होते हैं.
Exit Polls में AAP को बहुमत
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने का अनुमान है. तो वहीं भाजपा को 69-91 सीटें मिल सकती हैं साथ ही कांग्रेस को सिर्फ 3-7 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 5-9 सीटें जाने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक, MCD चुनावों में BJP को 35% वोट मिले तो वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 43% वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा कांग्रेस को 10% वोट मिलने की संभावना है.
किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार?
MCD चुनाव 2022 में 382 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे. इसके अलावा जेडीयू के 23 उम्मीदवार भी मैदान में थे. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी 15 कैंडिडेट उतारे थे. वहीं बसपा ने 174, इंडियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने 4, NCP ने 29 और SP, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी मैदान में उतारे.