scorecardresearch
 

MCD चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 116 उम्मीदवारों के नाम शामिल

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की दूसरी और अंतिम सूची में कुल 116 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने इससे पहले शुक्रवार को ही 134 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इस लिस्ट में भी ज्यादातर पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार देर शाम उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी की है. जिसमें कुल 116 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने इससे पहले शुक्रवार को ही 134 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इस लिस्ट में भी ज्यादातर पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि एमसीडी में कुल 250 सीटें हैं. सभी सीटों पर 4 दिसंबर को चुनाव होना है. इससे पहले आप ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. जिसमें राजेंद्र पाल गौतम का नाम शामिल करने को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है.

दिल्ली में 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं. लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे. ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं. यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे. पिछली बार की तरह ईवीएम का यूज किया जाएगा. 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं.

Advertisement

यहां देखें किसे कहां से मिला टिकट-

 

MCD चुनाव में चल रहे हैं नामांकन

दिल्ली में 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए हैं. 14 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है. नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी होगी. नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी. दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं. लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे. ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं. यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे. पिछली बार की तरह ईवीएम का यूज किया जाएगा. 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं. सबसे पहले मॉक पोल होगा. नोटा का इस्तेमाल होगा. वोटर की सुविधा के लिए फोटोग्राफ युक्त आईडी कार्ड दिखाना होगा.

चुनाव में एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती होगी. इनमें पुलिस भी शामिल होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव में 250 एआरओ होंगे. 2 हजार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे. 68 जनरल ऑब्जर्वर तैनात होंगे. दिल्ली में आज से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. उसके बाद लगातार नियमों की निगरानी की जाएगी. मॉडल बुक ऑफ कंडक्ट की एक बुकलेट जारी की जाएगी. जिसमें सारे प्रावधानों का उल्लेख है. लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी. इसके लिए परमीशन लेनी होगी.

Advertisement
Advertisement