scorecardresearch
 

MCD चुनाव: तीनों निगम एक हुए तो CM से ज्यादा पावरफुल होगा मेयर, वार्डों की संख्या घटने-बढ़ने पर सस्पेंस

दिल्ली एमसीडी चुनावों को लेकर राजनीतिक दल काफी सक्रिय दिख रहे हैं. एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अभी तक दिल्ली निगम चुनाव की तारीखों को स्पष्ट नहीं किया जा सका है. अब खबर है कि समय को ध्यान में रखते हुए एकीकरण को लेकर संसद इसी हफ्ते निगमों पर फैसला ले सकती है.

Advertisement
X
इसी हफ्ते संसद में आ सकता है तीनों निगमों को एक करने का प्रस्ताव.
इसी हफ्ते संसद में आ सकता है तीनों निगमों को एक करने का प्रस्ताव.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक हफ्ता बीतने के बाद भी MCD चुनाव की स्थिति स्पष्ट नहीं
  • संसद को लेना होगा 16 अप्रैल से पहले फैसला

एक हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक MCD चुनावों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान कब करेगा? तीनों निगमों के एकीकरण पर एकराय सभी सियासी पार्टियां अपने नफा नुकसान में जुटी हैं. वहीं खबर है कि इसी हफ्ते संसद में तीनों निगमों को एक करने का प्रस्ताव आ सकता है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि चूंकि दिल्ली नगर निगम में चुनाव 18 मई से पहले करवाना है और राज्य निर्वाचन आयोग को एक महीने का वक्त भी चाहिए कि वो तारीखों को घोषित कर सके. ऐसे में संसद कोई भी फैसला तारीखों को ध्यान में रखकर करेगी. लिहाजा 16 अप्रैल से पहले संसद को फैसला लेना होगा.

दिल्ली में निगम चुनाव टालने और BJP के चुनाव से भागने के आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाए हैं. इस आरोप पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल ने कहा कि 4 विधानसभा चुनावों में जमानत जब्त कराने वाली पार्टी ओवर कान्फिडेंस में है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ये दावा कर चुके हैं कि अभी एमसीडी के चुनाव हुए तो बीजेपी सिर्फ 50 सीटों में ही सिमट जाएगी.
 
तीनों निगम होंगे भंग या बढ़ेगा कार्यकाल?

Advertisement

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, निगम का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर 18 मई है. ऐसे में वर्तमान निगम का कार्यकाल बढ़ेगा या एकीकरण में निगम भंग हो जाएंगे, ये बड़ा सवाल है. निगम के भंग होने की स्थिति में एडमिनिस्ट्रेटर को कंट्रोलिंग पावर सौंपी जा सकती है.

कैसी होगी बदले हुए दिल्ली नगर निगम की तस्वीर 
 
मेयर होगा पावरफुल 
 
खबर है कि दिल्ली सरकार का दखल निगम में बेहद कम करने के लिए मेयर-इन-काउंसिल व्यवस्था अपनाई जा सकती है, जिसमें मेयर और उसके पार्षदों को शहर के लोग सीधे चुनेंगे. अगर ऐसा होता है तो वो सीएम से ज्यादा प्रभाव वाला माना जाएगा, क्योंकि सीएम तो सिर्फ एक विधानसभा से विधायक के तौर पर चुना जाता है. वहीं मेयर और पार्षदों का कार्यकाल बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.

वार्ड संख्या घटेगी या बढ़ेगी?

तीनों निगमों के कुल 172 वॉर्ड में से छावनी इलाके में आने वाले 8 वॉर्ड कम कर दें तो 164 वॉर्ड एकीकरण के बाद बने रहते हैं. इनकी संख्या कम या अधिक होगी. इस पर सबकी नजरें हैं, क्योंकि इससे सीधे तौर पर चुनाव के जिताऊ समीकरण तैयार होंगे. कइयों के लिए पूरी तरह से बदले होंगे.

बढ़ाया जाएगा मेयर का कार्यकाल?

दिल्ली नगर निगम के चुनावों को लेकर एक चर्चा यह भी है कि तीनों नगर निगमों को एक करने के साथ ही 272 वार्ड ही रखे जाएंगे, लेकिन मेयर का कार्यकाल बढ़ाकर कम से कम ढाई वर्ष किया जा सकता है, लेकिन इस व्यवस्था में तकनीकी पेंच फंस सकता है, क्योंकि अभी की व्यवस्था के मुताबिक आरक्षण व्यवस्था का बड़ा पेंच है. बता दें कि पहले साल में मेयर का पद महिलाओं के लिए, तीसरे साल में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में क्या ये बरकरार रहता है या कोई नया प्रावधान होगा.

Advertisement
Advertisement