दिल्ली नगर निगम (MCD) मेयर के चुनाव से पहले बीजेपी ने सियासी गलियारों में बड़ी हलचल मचा दी है. चुनाव से पहले निर्दलीय पार्षद गजेंद्र दराल ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा. इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज शौकीन, प्रवक्ता अजय सहरावत व मंडल अध्यक्ष शशिकांत पांडेय भी मौजूद रहे.
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुंडका से निर्दलीय चुनाव जीतकर आए गजेंद्र का व्यक्तित्व सरल है. उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी संगठनात्मक रूप से मजबूत होगी. बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसमें हर कार्यकर्ता की अलग जिम्मेदारी है. हमें विश्वास है कि दी गई जिम्मेदारी को मजबूती से निभाएंगे.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि गजेंद्र की ग्रामीण इलाकों में अच्छी पकड़ है. उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उधर, गजेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा भाव और बीजेपी की विचारधारा के कारण मैं बिना शर्त शामिल हुआ हूं. दिल्ली बीजेपी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं हमेशा पूरा करता रहूंगा.
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए नामांकन का एक दिन बचा है. इसी बीच गजेंद्र दराल के बीजेपी में आने के साथ ही सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. एमसीडी में बहुमत नहीं होने के चलते माना जा रहा है कि बीजेपी निर्दलीय पर दांव खेल सकती है.
विजेंद्र गुप्ता और सुभाष आर्य पर जिम्मेदारी
एमसीडी सदन में बीजेपी के पास जीत का जादुई आंकड़ा नहीं है. ऐसे में बीजेपी ने एमसीडी में धुरंधर रहे अपने दो नेताओं को चुनावी कमान सौंपी है, इसमें विजेंद्र गुप्ता और सुभाष आर्य हैं. दोनों को जीत हासिल करने की रणनीति तय करने की जिम्मेदारी दी गई है.
नामांकन पत्र दाखिल कराएगी बीजेपी
सुभाष एकीकृत एमसीडी के अलावा दक्षिण दिल्ली नगर निगम में बड़े पदों पर रहे हैं. आर्य ने कह दिया है कि उनकी पार्टी महापौर और उपमहापौर के चुनाव के लिए पार्षदों का नामांकन पत्र हर हाल में दाखिल कराएगी.
चुनाव नहीं लड़ पाएंगे गजेंद्र दराल
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में तीन पार्षद ही निर्दलीय जीत सके थे. इसमें नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर वार्ड से शकीला बेगम, ईसापुर वार्ड से मीना देवी और पश्चिमी दिल्ली के मुंडका वार्ड से गजेंद्र दराल जीते हैं. एमसीडी के मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित है, ऐसे में गजेंद्र दराल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.