दिल्ली में डेंगू के मामलों को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आपस में भिड़ गए. सोमवार को उत्तरी एमसीडी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के 25 पार्षद 15 दिन के लिए निलंबित कर दिए गए. हंगामा बढ़ने पर पहले तो सदन थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया लेकिन बाद में मार्शल्स द्वारा आम आदमी पार्टी के पार्षदों को सदन से बाहर कर दिया गया. इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई.
आम आदमी पार्टी के पार्षद और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष सुरजीत पवार ने कहा कि बीजेपी ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए बाउंसर्स की मदद से पार्टी पार्षदों की आवाज को दबाने की कोशिश की है लेकिन हम उन्हें चेताना चाहते हैं कि हमें चाहे जितना दबा लो केजरीवाल सरकार के कामों को दबा नहीं पाओगे.
बाद में आम आदमी पार्टी के 25 पार्षदों को 15 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. कांग्रेस ने इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों को घेरा. मामले पर कांग्रेस पार्षद दल के नेता मुकेश गोयल कहते हैं कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी क्रेडिट लेने की होड़ में लगी हुई है जबकि इस बीच दिल्ली में डेंगू तेजी से पांव पसारने लगा है.
नगर निगम में काबिज बीजेपी ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को अनुशासन में रहने की नसीहत दी और चेतावनी देते हुए कहा कि आगे इस तरह का वाकया होगा तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नॉर्थ एमसीडी के मेयर अवतार सिंह ने कहा कि आगे से अगर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इस तरह की हरकत दोबारा की तो उन पर और भी सख्त कार्रवाई करेंगे.
बरहाल दिल्ली में डेंगू के मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस हफ्ते डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं. दिल्ली में इस हफ्ते डेंगू के 46 नए मामले सामने आए हैं. अब तक इस साल दिल्ली में डेंगू के 217 मामले के दर्ज हो चुके हैं.