दिल्ली नगर निगम में बुधवार को दिन भर विपक्षी पार्षदों ने हंगामा किया और बाद में पूरे सदन की कार्यवाही में जमीन में बैठकर सत्ता पक्ष से विरोध दर्ज कराया. इसके बाद बीजेपी भी खुलकर सामने आ गई और प्रदर्शनकारियों पर जमकर हमला बोला. दरअसल, इसकी शुरुआत सोमवार को ही हो गई थी, जब सदन की मर्यादा तार-तार हुई, बीजेपी आप पार्षदों ने पहले तो अपशब्दों की झड़ी लगा दी और बाद में एक दूसरे से जमकर मारपीट की थी. मामला वहीं नहीं थमा, बुधवार सुबह से आम आदमी पार्टी के पार्षद और कई विधायक सिविक सेंटर के मुख्य दरवाजे पर ही बैठ गए और जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
आप पार्षदों की मांग थी कि सदन में मारपीट करने वाले बीजेपी के पार्षद पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाए. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर मेयर भी आ गए और उन पर भी गंभीर आरोप लगा दिए गए. लेकिन जब बात यहां भी नहीं बनी तो प्रदर्शनकारी पार्षद सदन के अंदर जाकर जमीन पर बैठ गए और विरोध दर्ज कराने लगे, इस घटना से एक पल तो सब अवाक रह गए बाद में सदन की कार्यवाही इसी तरह ही शुरू कर दी गई.
आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को मानकर आरोपी पार्षद पर कार्यवाही नहीं की जाएगी. तब तक वह सदन की किसी भी कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे, चाहे जनता का कितना भी नुकसान हो जाए.
वहीं, बीजेपी ने भी अब पलटवार कर दिया है. उस वक्त की घटना के चश्मदीद और वीडियो फुटेज में भी नजर आने वाले पार्षद जय प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर जमकर हमला बोला, बीजेपी पार्षद ने कहा कि अपनी हठधर्मिता वजह से आप पार्षद जनता का नुकसान कर रहे हैं. उन्होंने उन्हें वापस काम पर लौट आने की भी अपील की.