scorecardresearch
 

दिल्ली: MCD चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 14 नवंबर है आखिरी तारीख

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए आयोग ने 11 जिलों के डीएम को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर बनाया है. नामांकन की प्रक्रिया सोमवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक रहेगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. चुनाव के लिए 7 नवंबर यानी आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है. दिल्ली चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया के लिए 68 रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए हैं. इसके साथ ही 250 असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर भी नियुक्त किए गए हैं. 

Advertisement

चुनाव आयोग ने 11 जिलों के डीएम को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर बनाया है. नामांकन की प्रक्रिया सोमवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक रहेगी. नामांकन के दौरान सेंटर से 100 मीटर की दूरी तक रोडशो की इजाजत नहीं है. 

इस बार आठ राष्ट्रीय पार्टियों, एक राज्य स्तर की पार्टी और 50-50 क्षेत्रीय दलों के एमसीडी चुनाव लड़ने की संभावना है. चुनाव आयोग ने 190 फ्री सिंबल स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए रखे हैं. जनरल सीट पर 5,000 और आरक्षित सीट पर 2500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट है. नामांकन पत्रों का सत्यापन 16 नवंबर, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है.

मालूम हो कि 2017 में कुल 2,537 प्रत्याशियों ने एमसीडी का चुनाव लड़ा था. इस दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम से 548 उम्मीदवार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम से 1004 और दक्षिण दिल्ली नगर निगम से 985 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. 

Advertisement

बता दें कि एमसीडी चुनाव चार दिसंबर को होंगे जबकि सात दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा. सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी.

दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं. लेकिन दो सीटों चुनाव नहीं होंगे. ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं. यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे. पिछली बार की तरह ईवीएम का यूज किया जाएगा. 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं. सबसे पहले मॉक पोल होगा. नोटा का इस्तेमाल होगा. वोटर की सुविधा के लिए फोटोग्राफ युक्त आईडी कार्ड दिखाना होगा. चुनाव में एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों की तैनाती होगी. इनमें पुलिस भी शामिल होगी.

उन्होंने बताया कि चुनाव में 250 एआरओ होंगे. 2 हजार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे. 68 जनरल ऑब्जर्वर तैनात होंगे. दिल्ली में आचार संहिता तरीखों के ऐलान के साथ ही लागू हो गई है. उसके बाद लगातार नियमों की निगरानी की जाएगी. मॉडल बुक ऑफ कंडक्ट की एक बुकलेट जारी की जाएगी. जिसमें सारे प्रावधानों का उल्लेख है. लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी. इसके लिए परमीशन लेनी होगी.

आज से अवैध होर्डिंग्स व पोस्टरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर की परमीशन नहीं होगी. उम्मीदवारों का नामांकन 68 स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. पुलिस को भी उचित सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं. पहले उम्मीदवार 5.75 लाख रुपए तक खर्च कर सकता था. अब इसे बढ़ा दिया गया है और 8 लाख रुपए तक खर्च कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली नगर निगम की 250 सीटें हैं. इनमें से अनुसूचित जाति (SC) के लिए 42 सीटें आरक्षित की गई हैं. जबकि महिलाओं के लिए भी 50 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी. इन सभी सीटों को चिन्हित कर लिया गया है. दिल्ली नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के बाद केंद्र सरकार ने 18 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन में आयोग ने कहा था कि मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संशोधित मतदाता सूची की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2022 है, इसे एमसीडी चुनावों के लिए मतदाता सूची के रूप में माना जाएगा. अधिकारियों ने कहा था कि इसका मतलब है कि जो लोग 1 जनवरी, 2022 तक मतदाता बने, वे ही आगामी एमसीडी चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे.

     

    Advertisement
    Advertisement