scorecardresearch
 

MCD Poll: AAP की जीत के बाद बोले केजरीवाल- दिल्ली को बदलने के लिए चाहिए PM मोदी का आशीर्वाद

MCD Election result 2022: केजरीवाल ने कहा कि बस राजनीति आज तक थी, चुनाव जीतने के लिए हमें जो करना था वो कर लिया, अब हम सबलोग मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. मैं बीजेपी से भी सहयोग लूंगा और कांग्रेस से भी सहयोग लूंगा.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)

दिल्ली MCD चुनाव में शानदार जीत के बाद AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे पहले इतनी बड़ी जीत के लिए वे दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहते हैं. दिल्ली के लोगों का शुक्रिया कि उन्होंने अपने बेटे भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की ज़िम्मेदारी दी.

Advertisement

हमनें रात दिन मेहनत करके स्कूल ठीक किए. लाखों बच्चों का भविष्य बनाया. लोगों ने अस्पताल की जिम्मेदारी दी हमने उसे भी ठीक कर दिया. हमनें लोगों मुफ्त बिजली दी. दिल्ली के लोगों ने आज बहुत बड़ा मैसेज दिया है कि पॉजिटिव राजनीति करो, निगेटिव राजनीति मत करो. हम गाली गलौज नहीं करते, हम मारपीट नहीं करते. 

आज लोगों ने भ्रष्टाचार की सफाई करने की जिम्मेदारी दी है, पार्कों को साफ करने की जिम्मेदारी है. इस विश्वास का ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा. मैं रात दिन एक करके इस काम को पूरा करूंगा. ऐसी हमारी कोशिश रहेगी. 

I love you too

केजरीवाल जब कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो AAP कार्यकर्ता केजरीवाल  जिंदाबाद और केजरीवाल लव यू के नारे लगा रहे थे. सीएम केजरीवाल ने इन्हें देखकर कहा कि I love you too. 

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि जितने उम्मीदवार जीते हैं सभी को बधाई, AAP के नेताओं को बधाई, बीजेपी के नेताओं को बधाई, कांग्रेस के नेताओं को बधाई, निर्दलीय को बधाई. और जो हारे हैं वो निराश न हो दिल्ली को सुन्दर बनाने में उनकी भी मदद लेंगे. उन्होंने कहा कि 250 पार्षद किसी पार्टी के नहीं, दिल्ली के पार्षद हैं. आज के बाद सभी पार्टियां सहयोग करेंगी. 

जिन्होंने वोट नहीं दिया उनका काम पहले करवाऊंगा

केजरीवाल ने कहा कि बस राजनीति आज तक थी, चुनाव जीतने के लिए हमें जो करना था वो कर लिया, अब हम सबलोग मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. मैं बीजेपी से भी सहयोग लूंगा और कांग्रेस से भी सहयोग लूंगा. केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने हमें वोट दिया उनका शुक्रिया, लेकिन जिन्होंने वोट नहीं दिया उनका काम सबसे पहले करवाऊंगा.

PM का आशीर्वाद भी चाहता हूं

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को ठीक करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. खासकर हमें केंद्र का सहयोग चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि मैं आज इस मंच से दिल्ली को ठीक करने के लिए मैं पीएम मोदी से आशीर्वाद चाहता हूं. दिल्ली को ठीक करने के लिए हमें पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आशीर्वाद चाहिए. 

केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को मैसेज देते हुए कहा कि अहंकार मत करना. बड़ी बड़ी सत्ता गिर गई. अहंकार किया तो जनता भले ही माफ कर दे लेकिन ऊपर वाला माफ नहीं करेगा.  

Advertisement

दिल्ली को साफ करना है सबकी ड्यूटी लगेगी

केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली को साफ करना है. सबकी ड्यूटी लगेगी. बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, युवाओं की भी ड्यूटी लगेगी. दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का परिवार है. सभी मिलकर दिल्ली की सफाई करेंगे. अपने को भ्रष्टाचार भी दूर करना है. अभी तक लूटमार का सिस्टम चल रहा था. दिल्ली सरकार की तरह एमसीडी को भी साफ करना है. सब हमारी ओर देख रहे हैं. दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को मैसेज दिया है.  

दिल्ली में हम चौथा चुनाव जीते हैं

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास बहुत लोग आते हैं. कई बड़े नेता, वर्षों पुराने नेता कहते हैं कि वोट लेने के लिए गाली गलौज करनी पड़ती है. तूतू मैं-मैं करना पड़ता है. हम शरीफों की पार्टी हैं. कोई कितना भी उकसाए, हमें गाली गलौज नहीं करना है. लोग कहते हैं कि स्कूल और अस्पताल बनवाने से वोट नहीं मिलती है. दिल्ली के लोगों ने मैसेज दिया है कि बिजली, पानी, सड़क ठीक करने से वोट मिलते हैं. आज दिल्ली में हम चौथा चुनाव जीते हैं.  

कल जल्दी उठना सवा आठ बजे चमत्कार होगा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गुजरात में AAP का बड़ा चमत्कार देखने मिलेगा.  उन्होंने कहा कि कल जल्दी उठ जाना, कल सवा आठ बजे चमत्कार होगा.  मान ने कहा कि आज जनता जीत गयी, नेता हार गए. उन्होंने कहा कि पंजाब में 71 लाख घरों का बिजली बिल ज़ीरो आएगा. हम हवा में 15 लाख का दावा नहीं करते हैं. मैं आपको बहुत बधाई देता हूं चुनाव लड़ते तो नेता हैं लेकिन जीतती जनता है, आज जनता जीत गई है। आपने अपने दोस्तों-बड़े भाईयों को जिताया है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement