scorecardresearch
 

सैलरी संकट के समाधान को नॉर्थ एमसीडी का जतन, 1000 से अधिक दुकानें होंगी फ्री होल्ड

जिन 29 बाजार की दुकानें फ्री होल्ड करने की योजना है, उनमें पुरानी दिल्ली के श्रद्धानंद मार्केट की 150 दुकानें, कुतुब रोड राम नगर मार्केट की 117 दुकानें, पहाड़गंज की अमृता कौर मार्केट की 162 दुकानें, जखीरा चारा मार्केट की 108 दुकानें और वेस्ट पटेल नगर खन्ना मार्केट की 124 दुकानें शामिल हैं.

Advertisement
X
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश (फाइल फोटोः ट्विटर)
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश (फाइल फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेयर बोले- नहीं मिल पा रहा कई दुकानों का किराया भी
  • AAP ने लगाया एमसीडी के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फंड के मुद्दे पर एमसीडी और प्रदेश सरकार के बीच तनातनी चल रही है. एमसीडी के पास कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे नहीं हैं, वहीं दिल्ली सरकार के फंड का दुरुपयोग करने के आरोप भी लग रहे हैं. सूबे की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (एएपी) और एमसीडी की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच फंड के उपयोग को लेकर चल रही जुबानी जंग के बीच नॉर्थ एमसीडी ने सैलरी संकट से पार पाने के लिए 1000 से अधिक दुकानें फ्री होल्ड करने का ऐलान किया है.

Advertisement

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली में कई बाजार ऐसे हैं, जहां से दुकानों का तय मासिक किराया भी एमसीडी को नहीं मिल पा रहा. अधिक किराया होने की वजह बताकर कई तो किराया ही नहीं देते लिहाजा फैसला लिया गया है कि दुकानों को अब लीज होल्ड से फ्री होल्ड किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे दुकानदार खुद को दुकानों का मालिक समझेंगे. दुकानों को फ्री होल्ड करने से न केवल एमसीडी को रेवेन्यू मिलेगा बल्कि दुकानदार भी किराएदार से मालिक बन सकेंगे. महापौर का कहना है कि 6 साल पहले इन दुकानों का किराया तय किया गया था.

जय प्रकाश ने कहा कि 29 मार्केट ऐसे हैं जिनको केंद्र सरकार के लैंड एंड डेवलपमेंट विभाग ने मेंटेनेंस के लिए एमसीडी को ट्रांसफर कर दिया था. इन दुकानों की संख्या 1113 बताई गई है. जिन 29 बाजार की दुकानें फ्री होल्ड करने की योजना है, उनमें पुरानी दिल्ली के श्रद्धानंद मार्केट की 150 दुकानें, कुतुब रोड राम नगर मार्केट की 117 दुकानें, पहाड़गंज की अमृता कौर मार्केट की 162 दुकानें, जखीरा चारा मार्केट की 108 दुकानें और वेस्ट पटेल नगर खन्ना मार्केट की 124 दुकानें शामिल हैं. उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ एमसीडी एम्पलॉइज यूनियन ने आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.  

Advertisement

AAP ने लगाए ये आरोप

AAP के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने महापौर और पार्षद के साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पर देश-विदेश घूमने में एमसीडी का पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन कई नेता घूमने पर खूब पैसा खर्च कर रहे हैं.

पाठक ने कहा कि महापौर रहीं प्रीति अग्रवाल ने एमसीडी के खर्च पर यात्रा की. आदेश गुप्ता पतंग उड़ाने के लिए एमसीडी के पैसे से महाराष्ट्र के बेलगांव और मुंबई गए. महापौर रहे अवतार एमसीडी के पैसे से काठमांडू गए. पार्षद रह चुकी गरिमा गुप्ता औरंगाबाद, वार्ड समिति के अध्यक्ष छैल बिहारी गोस्वामी एमसीडी के पैसे से मुंबई गए.

आप नेता ने मामले की जांच कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी को 48 घंटे के अंदर देश-विदेश घूमने वाले नेताओं की जानकारी जनता के सामने रखनी चाहिए. एएपी की ओर से लगाए गए आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बीजेपी शासित एमसीडी की छवि धूमिल करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री या महापौर का अन्य शहरों का टूर सामान्य शिष्टाचार है.

बीजेपी ने आप सरकार को घेरा

Advertisement

आप के आरोप पर पलटवार करते हुए कपूर ने दिल्ली सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में हमने इसका गंभीर दुरुपयोग देखा है. हाल ही में राजनीतिक विस्तार के उद्देश्य से मंत्री ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के टूर किए, जिनका खर्च दिल्ली सरकार ने वहन किया है. दुर्गेश पाठक का यह दावा की निगम आर्थिक संकट में हैं और महापौर टूर करते रहे, एक छोटे से मुद्दे को बढ़ाने जैसा है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फंड रोक दिया. इसलिए एमसीडी पिछले साल आर्थिक संकट में फंस गया. उन्होंने यह भी कहा कि जिन दो टूर के जिक्र दुर्गेश पाठक ने किए हैं, वे 2018 में तत्कालीन महापौर ने किए थे. कपूर ने साथ ही दावा किया कि 2018-19 में तत्कालीन महापौर को लंदन के कांफ्रेंस से जुड़े टूर की अनुमति और वित्तीय स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन उन्होंने खर्च न करना बेहतर समझा था.

 

Advertisement
Advertisement